रामपुर : आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा जेल

रामपुर, अमृत विचार। पति से तंग दूसरी पत्नी ने अपने सौतेले बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व पति की तहरीर के आधार पर आरोपी पति अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बुधवार को अजीतुपर बाइपास से पकड़ने के बाद थाने ले आई। जहां उस पर कार्रवाई …
रामपुर, अमृत विचार। पति से तंग दूसरी पत्नी ने अपने सौतेले बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व पति की तहरीर के आधार पर आरोपी पति अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बुधवार को अजीतुपर बाइपास से पकड़ने के बाद थाने ले आई। जहां उस पर कार्रवाई कर दी है।
गंज थाना क्षेत्र के एहरोला गांव निवासी अनिल मंडी में सब्जी का थोक विक्रेता है। अनिल की पहली शादी 2010 में मालती से हुई थी, जबकि उसने दूसरी शादी 2016 में गांव की रहने वाली सुनीता से कर ली थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहल्ला न्यू कृष्णा विहार में एक मकान खरीदकर वहीं दूसरी पत्नी सुनीता को रखता था। अनिल गांव में ही पहली पत्नी मालती के पास रहता था, एक दो दिन छोड़कर दूसरी पत्नी सुनीता से मिलने रामपुर आया करता था। गुरुवार को अनिल सुनीता से मिलने आया था।वह भाई के साथ बहन के बेटी (भीतजी) की शादी में भात में जाने के लिए कह रहा था, सुनीता ने इसका विरोध किया था ,लेकिन वह नहीं माना, इसको लेकर दोनों में नोकझोंक भी हुई, उसके बाद भी वह चला गया था।
रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि घर में शव पड़े सड़ रहे हैं। पुलिस ने आकर देखा तो सुनीता का शव कमरे में फंदे पर लटका था और उसका नौ वर्षीय शिवलेश दूसरे कमरे में मरा पड़ा था। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतका के पहले पति छत्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी पत्नी सुनीता अनिल के साथ रह रही थी। बीच बीच में मुझे पता चलता रहता था कि मेरी के साथ वह मारपीट करता था। उसी के उत्पीड़न से तंग आकर उसने बेटे के साथ आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति अनिल को अजीतपुर बाइपास से गिरफ्तार करने के बाद थाने ले आई।जहां उस पर कार्रवाई कर दी है।
ये भी पढ़ें : करम की हद हो सकती है लेकिन, जुल्म की कोई हद नहीं : आजम