सर्जरी के दौरान आध्यात्मिक संगीत कम करता है तनाव, रिसर्च में हुए कई खुलासे

सर्जरी के दौरान आध्यात्मिक संगीत कम करता है तनाव, रिसर्च में हुए कई खुलासे

लखनऊ, अमृत विचार: आध्यात्मिक संगीत सर्जरी के दौरान मरीजों का मानसिक तनाव और चिंता कम करने में प्रभावशाली होता है। यह निष्कर्ष राज्य सरकार द्वारा 150 मरीजों पर कराए गए अध्ययन के बाद सामने आएं हैं। सरकार के निर्देश पर झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए इस दिलचस्प अध्ययन को अमेरिका से प्रकाशित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल क्यूरस ने प्रकाशित भी किया है।

अध्ययन के अनुसार इन 150 मरीजों के अंगों की सर्जरी होनी थी। इन्हें दो समूहों में बांटा गया। एक समूह को आध्यात्मिक संगीत सुनाया गया। दूसरे समूह को मरीज द्वारा चुना गया वाद्य संगीत सुनाया गया। शोध में पाया गया कि जिन मरीजों ने हिंदू आध्यात्मिक संगीत सुना, उनमें तनाव और चिंता में उल्लेखनीय कमी पाई गई। ऑपरेशन के बाद जी मिचलाने और उल्टी की घटनाएं कम हुईं। मरीजों की संतुष्टि का स्तर अधिक रहा। सर्जरी के दौरान भी हृदय गति और रक्तचाप का नियंत्रण बेहतर रहा। तनाव के जैविक संकेतक जैसे कोर्टिसोल के स्तर में भी सकारात्मक गिरावट देखी गई। इससे सिद्ध होता है कि यह विधि केवल मानसिक नहीं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

शोध दल में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि जब कोई मरीज तकलीफ में होता है तो वह अपनी आस्था से गहराई से जुड़ जाता है। ऐसे समय में आध्यात्मिकता, विशेष रूप से हिंदू धर्म में प्रयुक्त संगीत प्रभावी चिकित्सा हस्तक्षेप बन सकता है। शोध के दौरान मरीजों को जो प्रमुख भक्ति गीत सुनाए गए उनमें ॐ गण गणपतये नमः, त्वमेव माता च पिता त्वमेव, गायत्री मंत्र, रघुपति राघव राजा राम, महामृत्युंजय मंत्र, ॐ जय जगदीश हरे, हनुमान चालीसा (धीमी गति में), हरे राम हरे कृष्ण मंत्र आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेः हर साल 40,000 गर्भवती होती हैं टीबी सक्रिय, जानें क्या बोली KGMU की डॉक्टर