बहराइच में रफ्तार का कहर: वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, सगे भाई समेत पांच घायल

बहराइच में रफ्तार का कहर: वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत, सगे भाई समेत पांच घायल

बहराइच, अमृत विचार। जिले के हुजूरपुर, मुर्तिहा और जरवल रोड थाना क्षेत्र में सड़क हादसे हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि गोंडा निवासी सगे भाइयों समेत पांच घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के कैसरगंज हुजूरपुर मार्ग ग्राम पदुम पिछौरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेड़वा सुमेरपुर गांव निवासी मनीष गुप्ता पुत्र विद्याराम, सोनू गुप्ता पुत्र विद्याराम और राम बाबू पुत्र भगौती घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। 

यहां हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल लाते समय सोनू गुप्ता की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। हादसे का केस दर्ज कर लिया गया है। 

cats

कोतवाली मुर्तिहा के लाल बोझा गांव निवासी बाइक सवार ओम प्रकाश पाल पुत्र राम गुलाम पाल हरखापुर मार्ग पर स्थित शिव शंकर इंटर कॉलेज के पास पेड़  से टकरा गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से गुरुवार सुबह लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

उधर गोंडा जिले के करनैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नकहरा राजेश निषाद पुत्र ओम अपने भाई यज्ञवीर उर्फ सचिन के साथ अपनी बालेनों कार से बुधवार शाम को महादेवा से वापस घर जा रहे थे। तभी जरवल रोड थाना क्षेत्र के एकलव्य महाविद्यालय झुकिया के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से जोरदार टक्टर मार दी। जिससे राजेश व यज्ञवीर गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां यज्ञवीर की हालत नाजुक बताई जा रही है। जरवल रोड थाना प्रभारी रमेश रावत ने बताया कि राजेश की तहरीर पर ट्रक व चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में बिजली गुल, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित

ताजा समाचार