ससम्मान वापस चले जाएं... अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- काम की तरह पोस्टर से तस्वीर भी गोल
.jpg)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों को बताने के लिए जारी पोस्टर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि उनके काम की तरह ही इस पोस्टर से उनकी तस्वीर भी गायब है। अब उन्हें भी वापस चले जाना चाहिए।
सपा प्रमुख ने यूपी की योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियों को बताने वाले एक पोस्टर को अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर शेयर किया। इस पोस्टर में महाकुंभ में उमड़े करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ और अयोध्या में भव्य राम मंदिर की तस्वीर 8 नंबर की आकृति में दिखाई गई है। इनमें ऊपर की ओर राम मंदिर है और नीचे पीएम मोदी की महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान की तस्वीर हैं। लेकिन, इस पूरे पोस्टर में कहीं भी सीएम योगी को फोटो नहीं हैं।
सपा प्रमुख ने सोसल मीडिया के जरिए योगी पर बोला हमला
इस पोस्टर के साथ नीचे की ओर लिखा गया है 'यूपी में विकास के आठ साल'। अखिलेश यादव ने इस पोस्टर से सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर नहीं होने को लेकर तंज कसा और लिखा- 'उप्र के ‘झूठे विकास’ के प्रचार में जिनकी तस्वीर तक नहीं लगी है, वो अपने आप ही ससम्मान वापस चले जाएं तो अच्छा है। उनकी तस्वीर, उनके काम की तरह ही गोल है।'
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1905086906095857852?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1905086906095857852%7Ctwgr%5E6c7a3007c9730b32d7209a6d776663a3ea1f968f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fup-uk%2Fakhilesh-yadav-took-jibe-at-cm-yogi-adityanath-on-photo-missing-from-up-8-years-poster-2912933
यह भी पढ़ें:-UP: ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की जनसभा में बिजली गुल, उपखंड अधिकारी व अवर अभियंता निलंबित