अमरोहा : सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन, दी चेतावनी

अमरोहा : सफाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ किया प्रदर्शन, दी चेतावनी

डिडौली (अमरोहा)।  जोया ब्लॉक के स्मार्ट गांव डिडौली में गंदगी के ढेर लगे हैं। काफी दिनों से साफ सफाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और ठेकेदार से की। बावजूद इसके गांव में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर नहीं हट सके। इसके साथ ही कल गांव …

डिडौली (अमरोहा)।  जोया ब्लॉक के स्मार्ट गांव डिडौली में गंदगी के ढेर लगे हैं। काफी दिनों से साफ सफाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान और ठेकेदार से की। बावजूद इसके गांव में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर नहीं हट सके। इसके साथ ही कल गांव में साप्ताहिक बाजार था। हवा के कारण कूड़ा आसपास के घरों और दुकानों में जाने लगा। ग्रामीणों का उधर से निकलना भी दुश्वार हो गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया।

जोया ब्लाक के ग्राम पंचायत डिंडोली को स्मार्ट गांव बनाया गया है। इसके तहत ग्राम प्रधान को सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा उठाने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली भी खरीदी गई। डिडौली में हर मंगलवार साप्ताहिक बाजार लगता है, जिसका सफाई आदि के लिए बाकायदा ठेका भी छूटा है। जब ठेका छोड़ा गया था जब ग्राम प्रधान ने ठेकेदारों ने कहा था कि मंगलवार को साप्ताहिक बाजार की समाप्ति के बाद बुधवार को सफाई व्यवस्था करा दी जाएगी।

ठेकेदार से शिकायत करने पर भी साप्ताहिक बाजार की सफाई नहीं की गई, जिससे तेज हवा चलने से दुकानदारों बेघरों में बना लो में कूड़े का ढेर पहुंच जाता है, जबकि ग्राम पंचायत में कूड़ा उठाने के लिए प्रतिदिन ट्रैक्टर का आना जरूरी किया गया था, परंतु ट्रैक्टर कूड़ा उठाने के लिए नहीं आता। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ट्रेक्टर को अपने उपयोग में ले रहे हैं, जिससे नाराज होकर बुधवार को ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व ठेकेदार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सही नहीं हुई तो ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान और ठेकेदार के खिलाफ धरना देंगे। प्रदर्शन करने वालों में नरदेव सिंह, टीटू सिंह, राजा गुप्ता, छत्रपाल सिंह, सेठा, कुलदीप, बब्बी गुप्ता, कपिल सिंह, बंटी, अंकित, राहुल, कासिम, इरफान, बब्बू गुप्ता, अनुज, कल्लू, गुड्डू, अमन गुप्ता, प्रशांत गुप्ता आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : शराबी युवक से तंग आकर युवती ने की आत्महत्या, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज