रायबरेली: ग्राम प्रधान के घर पर हुई बमबारी, हमले में लगी आग, नहीं हुई जनहानि

रायबरेली: ग्राम प्रधान के घर पर हुई बमबारी, हमले में लगी आग, नहीं हुई जनहानि

रायबरेली। सोमवार की आधी रात लालगंज के नरपत गंज प्रधान के घर पर बम से हमला किया गया। इस हमले में स्कार्पियो जीप , बाइक व घर में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। घटना रात करीब बारह बजे के बाद की है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस …

रायबरेली। सोमवार की आधी रात लालगंज के नरपत गंज प्रधान के घर पर बम से हमला किया गया। इस हमले में स्कार्पियो जीप , बाइक व घर में आग लग गई। हालांकि इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

घटना रात करीब बारह बजे के बाद की है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नरपतगंज पुलिस चौकी के पास की वारदात है। यहां पर ग्राम खुशबू सोनी का मकान है।  मकान के सामने टीन शेड के नीचे उनके पति पंकज सोनी की स्कार्पियो जीप और बाइक खड़ी थी।

रात में कुछ लोग पहुंचे और उन्होंने अचानक बमबारी शुरू कर दी। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए। जब तक कोई कुछ समझ पाता , हमलावर भाग गए। बम के धमाके से उनकी स्कार्पियो जीप और उसके पास खड़ी बाइक व टीन शेड में आग लग गई।

अफरातफरी के माहौल के बीच लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की , किंतु सफलता नहीं मिली। मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक जीप व बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। घटना को लेकर प्रधान की ओर से किसी पर आशंका नहीं जताई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस चौकी से पास हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।

पढ़ें- बाराबंकी: घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख