बरेली: विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड करेंगे सुरक्षित

बरेली: विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड करेंगे सुरक्षित

अमृत विचार, बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के नए शैक्षिक सत्र में खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अब प्रतियोगिताएं औपचारिक नहीं होंगी। खेल स्पर्धा में प्रतिभागी विद्यार्थी के व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन के रिकॉर्ड को स्कूलों में सुरक्षित रखा जाएगा। खेलकूद की क्रियाओं का फोटो प्रमाण भी जरूरी होंगे। परिषदीय स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों के लिए …

अमृत विचार, बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के नए शैक्षिक सत्र में खेलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अब प्रतियोगिताएं औपचारिक नहीं होंगी। खेल स्पर्धा में प्रतिभागी विद्यार्थी के व्यक्तिगत श्रेष्ठ प्रदर्शन के रिकॉर्ड को स्कूलों में सुरक्षित रखा जाएगा। खेलकूद की क्रियाओं का फोटो प्रमाण भी जरूरी होंगे।

परिषदीय स्कूलों में खेलकूद गतिविधियों के लिए हर साल करोड़ों रुपये खर्च होते है। यह धनराशि व्यर्थ न जाए इसके लिए अब शिक्षा निदेशालय ने खेल कैलेंडर में कई निर्देश जारी किए हैं। इनमें प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थी की एक्शन फोटो पर खास ध्यान दिया जाएगा। विद्यालय स्तर से लेकर राज्य स्तर तक की प्रतियोगिता में खेल अधिकारी एवं खेल एसोसिएशन के विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।

प्रतियोगिता के बाद परिणाम में किसी भी प्रकार की ओवरराइटिंग अथवा कटिंग नहीं की जाएगी। प्रतियोगिता में स्काउट गाइड की गतिविधियां भी शामिल की जाएंगी। कबड्डी, एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, फुटबाल, जूडो, योगा, खो-खो, कुश्ती खेलों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। बीएसए विनय कुमार के मुताबिक खेल गतिविधियां विभाग के कैलेंडर एवं निर्देशों के अनुसार संचालित होंगी। खेल के क्षेत्र में बच्चों का स्वर्णिम भविष्य बने इस उद्देश्य से यह कवायद शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेेली: व्यापारियों ने अरुण कुमार से की मुलाकात, कैंट विधायक, मेयर और सांसद नहीं पहुंचे