गौतम बुद्ध नगर: कानपुर में हुए पथराव का नोएडा में दिखा असर, ड्रोन से पुलिस रख रही है चप्पे चप्पे पर नजर

गौतम बुद्ध नगर: कानपुर में हुए पथराव का नोएडा में दिखा असर, ड्रोन से पुलिस रख रही है चप्पे चप्पे पर नजर

गौतम बुद्ध नगर। कानपुर में कुछ दिन पहले हुए पथराव और जुमे की नमाज पर बवाल हुआ था। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में शासन अलर्ट मोड पर है। इसी वजह से नोएडा में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल नजर रख रही है इसके साथ हो सभी पुलिसकर्मियों की शनिवार तक यानी 11 …

गौतम बुद्ध नगर। कानपुर में कुछ दिन पहले हुए पथराव और जुमे की नमाज पर बवाल हुआ था। इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में शासन अलर्ट मोड पर है। इसी वजह से नोएडा में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल नजर रख रही है इसके साथ हो सभी पुलिसकर्मियों की शनिवार तक यानी 11 जून तक छुट्टियां भी रद्द हो गई है। बतादें कि जिले में किसी भी तरह की घटना नहीं हो इसके लिए पुलिस ने शांति बनाएं रखने के लिए कमेटी की साथ बैठक भी की जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे।

पीस कमेटी की हुई बैठक

आपको बतादें कि कानपुर में नमाज पर हुए बवाल को लेकर नोएडा में पुलिस ने पीस कमेटी के साथ बैठक की, कानपुर में हुए मामले को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को होने वाली जुमा नमाज से पहले पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक की और बैठक में दोनों पक्ष के धर्मगुरुओं को बुलाया गया और शांति व्यवस्था पर चर्चा हुई। इसके बावजूद अगर कोई घटना हुई तो पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

नोएडा में शांति बनाएं रखने के मामले पर एडीसीपी का कहना है कि लोगों को इंटरनेट पर प्रसारित होने वाली अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए कुछ लोग ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सद्भाव खराब करने की कोशिश करते है, इसलिए अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देना चाहिए,अगर कोई भ्रामक या फेक न्यूज आप तक आती भी है तो उसको फॉरवर्ड बिलकुल भी न करें।

जिले में धारा 144 लागू

आपको बतादें कि जुमे की नमाज को लेकर जिले में 30 जून तक धारा 144 भी लागू है। इसलिए फिलहाल किसी भी तरह का जुलूस और प्रदर्शन निकालने पर पाबंदी लगी हुई है। एक साथ 4 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते है। इसीलिए जितने भी लोग नमाज पढ़ने जाएंगे उन्हे सीधा अपने घर जाना होगा।

ड्रोन से रखेगी पुलिस नजर

बतादें कि जुमे की नमाज से पहले नोएडा पुलिस ने सेक्टर 8 और 9 में पैदल मार्च निकाला था और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। नोएडा के डीसीपी राजेश एस ने नोएडा के जितने भी संवेदनशील इलाके है वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात की गई है। इसके अलावा पुलिस ड्रोन से भी चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी।

पढ़ें-उन्नाव: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट पर रहा पुलिस-प्रशासन, ड्रोन कैमरे से रखी गई नजर

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे