अयोध्या: श्रद्धा पूर्वक मनाई गई संत श्रीराम द्विवेदी की 12वीं पुण्यतिथि, पुष्प चढ़ाकर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अयोध्या। इलाके की सियासत के स्तंभ के तौर पर स्थापित और तीन बार 1977, 1989,1991 में बीकापुर सीट से विधायक चुने गए संत श्रीराम द्विवेदी की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस बार आवास पर ही कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। तत्पश्चात उनके ज्येष्ठ पुत्र आनंद कुमार द्विवेदी ने उनके चित्र …
अयोध्या। इलाके की सियासत के स्तंभ के तौर पर स्थापित और तीन बार 1977, 1989,1991 में बीकापुर सीट से विधायक चुने गए संत श्रीराम द्विवेदी की 12वीं पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। इस बार आवास पर ही कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड पाठ के साथ हुई। तत्पश्चात उनके ज्येष्ठ पुत्र आनंद कुमार द्विवेदी ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके पौत्र सपा नेता महर्षि द्विवेदी राम ने कहा कि बाबा जी के आदर्श समाज में जीवित हैं। उन्होंने सदैव दलगत विचारधारा से ऊपर उठकर लोक कल्याण की भावना से हर वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष किया। हम लोग बाबा जी के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर आजीवन समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एडवोकेट राम लक्ष्मण तिवारी, रामतेज तिवारी, सुरेंद्र यादव, एडवोकेट देवर्षि द्विवेदी, राजर्षि द्विवेदी, मधु द्विवेदी, माया तिवारी, अभिषेक मिंकू आदि ने पुष्प अर्पित कर नमन किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में अयोध्या विधानसभा के जेबी पुरम कॉलोनी में पाकड़, पीपल परिजात व कई प्रकार के औषधीय पौधों का पौधरोपण किया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए चौधरी चरण सिंह