बरेली के राइस हब बनने में रोड़ा बन रही बिजली

बरेली, अमृत विचार। जिले को चावल का हब बनाने में बिजली रोड़ा बन रही है। चावल मिलों में ट्रिपिंग की समस्या नुकसान पहुंचा रही है। मिल मालिकों ने बिजलीघर में 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग अफसरों से की है। पावर कार्पोरेशन के अफसरों ने नया ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाने का आश्वासन दिया है। …
बरेली, अमृत विचार। जिले को चावल का हब बनाने में बिजली रोड़ा बन रही है। चावल मिलों में ट्रिपिंग की समस्या नुकसान पहुंचा रही है। मिल मालिकों ने बिजलीघर में 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग अफसरों से की है। पावर कार्पोरेशन के अफसरों ने नया ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाने का आश्वासन दिया है।
रिछा में 50 से ज्यादा राइस मिल हैं। पहले पंजाब और हरियाणा का चावल ही विदेशों में भेजा जाता था, लेकिन अब बरेली के व्यापारियों ने विदेशों में भी पांव जमा लिए हैं। रिछा के कई मिलर्स अपना चावल विदेशों में भेजते हैं। कई नई राइस मिलें भी लगी हैं। युवाओं ने भी मिलें लगाई हैं और उन्होंने एक्सपोर्ट के लाइसेंस को भी आवेदन किया है।
राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. आरिफ ने बताया कि रिछा में 33 केवी बिजलीघर पर 11 केवीए का औद्योगिक फीडर है । इससे उद्योगों को 24 घंटे आपूर्ति मिलती है। लेकिन इस बिजलीघर पर 15 एमवीए का ट्रांसफार्मर ही लगा है। इस पर अत्यधिक लोड के कारण ट्रिपिंग की समस्या रहती है। इस मामले को मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में भी उठाया गया। वहां अधीक्षण अभियंता ने बताया कि नए ट्रांसफार्मर का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके मंजूर होने में एक वर्ष का समय लगेगा।
इसे भी पढ़ें- बरेली: पुल निर्माण की तैयारी पर कोहाड़ापीर-चौपुला के व्यापारियों में गुस्सा