बरेली: पुल निर्माण की तैयारी पर कोहाड़ापीर-चौपुला के व्यापारियों में गुस्सा

बरेली: पुल निर्माण की तैयारी पर कोहाड़ापीर-चौपुला के व्यापारियों में गुस्सा

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर और चौपला के व्यापारी पुल बनाने की तैयारी को लेकर गुस्से में हैं। टीबी अस्पताल रोड पर हुई बैठक में पुल के माध्यम से कारोबार को खत्म करने की मंशा पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में नदीम शमसी ने कहा व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है। व्यापार बर्बाद और समाप्त …

बरेली, अमृत विचार। कोहाड़ापीर और चौपला के व्यापारी पुल बनाने की तैयारी को लेकर गुस्से में हैं। टीबी अस्पताल रोड पर हुई बैठक में पुल के माध्यम से कारोबार को खत्म करने की मंशा पर आक्रोश व्यक्त किया गया। बैठक में नदीम शमसी ने कहा व्यापारियों को गुमराह किया जा रहा है। व्यापार बर्बाद और समाप्त करने की तैयारी चल रही है।

व्यापारी ऐसा होने नहीं देंगे। जल्दी ही फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी की सीबीआई जांच की मांग करेंगे। व्यापारियों का कहना है कि जिस फर्म को पुल निर्माण का ठेका दिया गया है उससे जुड़े लोगों ने पहले कई बार भ्रष्टाचार और घोटाले किए हैं। जो लोग व्यापारियों को नुकसान पहुंचाने की साजिश करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

व्यापारियों ने कहा कि स्मार्ट सिटी में कुतुबखाना रोड को सुंदर बनाने के लिए सुंदर लाइटें लगाई जाएं। इस मौके पर अमृत सिंह, रमेश बत्रा, हरमीत सिंह, कुलबीर सिंह, मोहन माथुर, गिरधारी लाल, शिव शंकर, अनिल कुमार, मिकी सिंह, मोहित अग्रवाल, दलजीत सिंह, वसीम, अमित आदि रहे।

इसे भी पढ़ें- बरेली: सीबीएसई की सिर्फ एक बार ही होगी वार्षिक परीक्षा