मुरादाबाद : नियम तोड़ने वाले 200 चालकों को देखनी पड़ी मूवी

मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को चालान काटने की बजाय ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों की आंखें खोलने का प्रयास किया। जागरुकता अभियान का आगाज कर पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को प्रोजेक्टर पर रोंगटे खड़ी करने वाली मूवी दिखाई। मूवी के जरिए बताने की कोशिश की कि वाहन चालक की जान अनमोल है। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। शनिवार को चालान काटने की बजाय ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों की आंखें खोलने का प्रयास किया। जागरुकता अभियान का आगाज कर पुलिस के जवानों ने वाहन चालकों को प्रोजेक्टर पर रोंगटे खड़ी करने वाली मूवी दिखाई। मूवी के जरिए बताने की कोशिश की कि वाहन चालक की जान अनमोल है। वाहन चालक सकुशल घर लौटें, इसे सुनिश्चित करना होगा। यह तभी संभव होगा जब हर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को आत्मसात करने की प्रतिबद्धता दिखाए।
ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाते सड़क पर फर्राटे भरने का चलन नए सिरे से बढ़ता जा रहा है। चार वर्षों में पहली बार तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक ने वाहन चालकों की मनमानी रोकने की कोशिश की। एसएसपी के सख्त कदम का असर यह रहा कि सड़कों पर दो पहिया वाहन चालक तभी उतरते थे, जब उनके सिर पर हेलमेट होता था। उनके तबादले के कुछ दिनों बाद हालात जस के तस हो गए। करीब डेढ़ माह पहले मुरादाबाद की कमान संभालने वाले एसएसपी हेमंत कुटियाल को भांपते देर नहीं लगी कि शहर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं जा रहीं हैं। चालान कटने का असर चालकों पर नहीं है। ऐसे में एसएसपी ने जागरुकता अभियान का आगाज करने का आदेश दिया।
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार की अगुवाई में वाहन चालकों को मूवी दिखाने की योजना बनी। शनिवार को योजना का आगाज करते हुए एसपी ट्रैफिक ने पुलिस लाइंस सभागार में लापरवाह वाहन चालकों को जागरुकता मूवी दिखाई। पुलिस ने वाहन चालकों को उनकी चूक बताने का प्रयास किया। मूवी के जरिए यह जताने की कोशिश भी हुई कि वाहन चालकों की एक चूक उनके पूरे जीवन पर भारी पड़ सकती है। वाहन चालकों से हेलमेट, शीट बेल्ट आदि का उपयोग करने की अपील पुलिस ने की।
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि पहले दिन करीब 200 वाहन चालकों को मूवी दिखाई गई। मूवी दिखाकर वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। हिदायत दी गई कि भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा के तहत जागरुकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : स्वास्थ्य कर्मियों ने पंफलेट्स बांटकर लोगों को डेंगू-मलेरिया के प्रति किया जागरूक