बरेली: निर्धारित छात्र संख्या से अधिक का पंजीकरण अब नहीं होगा मान्य

अमृत विचार, बरेली। स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों में एक अनुभाग में निर्धारित छात्र संख्या के सापेक्ष अधिक पंजीकरण कराने पर डीआईओएस ने नाराजगी व्यक्त कर कड़े निर्देश दिए हैं। बीते दिनों यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्कूलों में निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की …
अमृत विचार, बरेली। स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों में एक अनुभाग में निर्धारित छात्र संख्या के सापेक्ष अधिक पंजीकरण कराने पर डीआईओएस ने नाराजगी व्यक्त कर कड़े निर्देश दिए हैं। बीते दिनों यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के दौरान स्कूलों में निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की गई थी । इस प्रकार के स्कूलों द्वारा बगैर संसाधनों व मानक के विपरीत 9वीं और 11वीं में अग्रिम पंजीकरण पर रोक लगाई जा सके, इस उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।
जनपद में मान्यता के बिना अवैध स्कूल व अन्य स्कूलों के छात्रों को संबद्ध करने के कई मामलों का खुलासा हुआ है। डीआईओएस द्वारा स्ववित्तपोषित माध्यमिक स्कूलों को जारी पत्र के मुताबिक स्कूलों द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले विवरण में भी भिन्नता पाई गई। स्कूलों द्वारा निर्धारित छात्र संख्या से अधिक के रजिस्ट्रेशन कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होने के खतरे पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए अब इस प्रकार की अनियमितता मिलने पर स्कूलों के विरुद्ध प्रशासनिक व विधिक कार्रवाई की जाएगी। पत्र के अनुसार विद्यालय में पंजीकृत छात्र संख्या स्वीकृत विषय व छात्र संख्या के आधार पर उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण जनपद स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण से मिलान भी होगा ।
डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह-
निरीक्षण और वेबसाइट से मिलान में भिन्नता पाएं जाने पर विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण (रोक लगाना) के संबंध में प्रस्ताव परिषद को प्रेषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरू, बरेली और आंवला लोस के बूथों को सशक्त करने के लिए हुई कार्यशाला