बरेली: सपाईयों की नगर आयुक्त कक्ष के बाहर सुरक्षा कर्मियों से धक्कामुक्की

बरेली: सपाईयों की नगर आयुक्त कक्ष के बाहर सुरक्षा कर्मियों से धक्कामुक्की

अमृत विचार, बरेली। काफी समय बाद सपाई अपने पुराने अंदाज में नजर आए। नगर निगम में ज्ञापन देने पहुंचे सपा महानगर के कार्यकर्ताओं की नगर निगम के सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की हो गई। इस पर नारेबाजी और हंगामा होने लगा। जिस दौरान हंगामा हो रहा था उस वक्त आयुक्त कक्ष में बैठक हो रही …

अमृत विचार, बरेली। काफी समय बाद सपाई अपने पुराने अंदाज में नजर आए। नगर निगम में ज्ञापन देने पहुंचे सपा महानगर के कार्यकर्ताओं की नगर निगम के सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की हो गई। इस पर नारेबाजी और हंगामा होने लगा। जिस दौरान हंगामा हो रहा था उस वक्त आयुक्त कक्ष में बैठक हो रही थी।

सपाइयों को शांत कराने के लिए अपर नगर आयुक्त ज्ञापन लेने बाहर आए तो सपाइयों ने उन्हें ज्ञापन देने से मना करके नगर आयुक्त को ही ज्ञापन देने की बात कही। नगर आयुक्त ने कुछ लोगों को अंदर आकर ज्ञापन देने की बात कही तो सपाई इस बात पर अड़ गए कि नगर आयुक्त बाहर आकर ज्ञापन लें। काफी देर हंगामे और नारेबाजी के बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बाहर आकर सपाइयों से ज्ञापन लिया।

सपा महानगर इकाई ने महंगाई, गरीबों के खिलाफ अतिक्रमण अभियान, स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार, जलभराव, शुद्ध पेयजल आदि जन समस्याओं को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से जुलूस के रूप में सैकड़ों की तादाद में निकले सपा कार्यकर्ता नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त कक्ष में प्रवेश करने लगे तो वहां सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इस पर सपाई बिफर पड़े और उनकी सुरक्षा कर्मियों से धक्का मुक्की हो गई। कोतवाली पुलिस ने भी आंदोलनकारियों को समझाकर शांति से मांग रखने की बात कही। सपाई वहीं धरने पर बैठ गए।

इस बीच महासचिव गौरव सक्सेना ने पानी पीने की इच्छा जताई तो बताया गया कि पानी की व्यवस्था नहीं है। यह सुनकर गौरव वहीं लेट गए। अंत में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने कमरे के बाहर आकर ज्ञापन लिया। महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया। अध्यक्ष ने मांग की कि नगर निगम द्वारा आम गरीब आदमी, ठेले एवं फड़ वालों का अतिक्रमण अभियान के नाम पर उत्पीड़न न किया जाए, अभियान चलाने से पहले नोटिस अथवा लाल निशान लगाकर नियमों का पालन किया जाए।

इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल, शेर सिंह गंगवार, पार्षद शमीम अहमद, रईस मियां अब्बासी, आरिफ कुरैशी, शुजा खान,पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, हसीब खान, अलीम सुल्तानी, अकील गुड्डू, उवैस खान, दीपक शर्मा, सुजीत भारती, कमलेश रत्नाकर, मैना,समेत सभी पार्षद और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भीड़ देखकर जिला इकाई के लोग भी हो गए शामिल
कुछ दिन पहले जिला इकाई ने महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में डीएम को ज्ञापन दिया था। उस कार्यक्रम की सूचना महानगर इकाई को नहीं दी गई थी। गुरुवार को महानगर इकाई ने अपने कार्यक्रम की सूचना जिला इकाई को नहीं दी । जिला इकाई के कार्यक्रम में बहुत कम लोग जुटे थे। लेकिन गुरुवार को महानगर के आंदोलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर उमड़ा। इस दौरान जिला इकाई के कई सदस्य बिना बुलाए कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला इकाई के नेताओं को देखकर महानगर के लोगों में चर्चा भी रही कि भीड़ देखकर जिला इकाई को अपना वजूद समझ आ गया होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: सात दिन में 20 अस्पताल व नर्सिंग होम सील