बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने दामाद समेत ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बिहारीपुर कसगरान निवासी बाबूराम ने बताया उन्होंने अपनी बेटी रितू रानी का विवाह 12 साल पहले संजीव कुमार पुत्र …
बरेली, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। महिला के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने दामाद समेत ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बिहारीपुर कसगरान निवासी बाबूराम ने बताया उन्होंने अपनी बेटी रितू रानी का विवाह 12 साल पहले संजीव कुमार पुत्र सरबन कुमार निवासी जीजीआईसी रोड कोतवाली से किया था।
आरोप है कि रितू का पति संजीव कुमार व ससुराल वाले आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते थे।वह लोग दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाते थे। बुधवार को उसकी बेटी ने फोन कर बताया की उसको संजीव व ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है। रात में उन्हें पता चला की उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
इस मामले में आज बाबूराम ने अपने दामाद समेत ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी को मारने के बाद फंदे पर लटका दिया गया और आत्महत्या का रूप दे दिया।
इसे भी पढ़ें- बरेली: भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरू, बरेली और आंवला लोस के बूथों को सशक्त करने के लिए हुई कार्यशाला