बहराइच: गोष्ठी और पैदल मार्च कर लोगों को वन्यजीवों के हमले के प्रति किया जागरूक

बहराइच: गोष्ठी और पैदल मार्च कर लोगों को वन्यजीवों के हमले के प्रति किया जागरूक

अमृत विचार/बहराइच। खुटेहना गांव में तेंदुए की आमद को देखते हुए बुधवार को वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया। साथ ही गांव में पैदल मार्च कर लोगों को वन्यजीवों के हमले के प्रति जागरूक किया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत खुटेहना गांव में कई दिनों से तेंदुए की आमद बढ़ …

अमृत विचार/बहराइच। खुटेहना गांव में तेंदुए की आमद को देखते हुए बुधवार को वन कर्मियों ने ग्रामीणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया। साथ ही गांव में पैदल मार्च कर लोगों को वन्यजीवों के हमले के प्रति जागरूक किया।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के धर्मापुर रेंज अंतर्गत खुटेहना गांव में कई दिनों से तेंदुए की आमद बढ़ गई है। इसको देखते हुए मंगलवार को हथिनी जयमाला और चंपाकली से कांबिंग कराई गई थी। वहीं बुधवार को गांव में प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी रविंद्र यादव और वन दरोगा रामदास श्रीवास्तव ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

कहा कि अगर ग्रामीण सजग रहें तो बाघ और तेंदुओं के हमले से बचा जा सकता है। वन दरोगा ने कहा कि शाम और सुबह के समय अधिक सतर्कता बरतें। साथ ही जंगल की तरफ समूह में जाएं। गोष्ठी के बाद वन कर्मियों पैदल मार्च कर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान वन रवींद्र कुमार राव, धनंजय कुमार, झब्बर, सुरेश समेत अन्य मौजूद रहे।

पढ़ें-बहराइच: विश्व वन्यजीव दिवस पर आयोजित हुआ जागरुकता कार्यक्रम, चित्रों के द्वारा जगाया गया वन्यजीवों के प्रति प्रेम