बिजनौर: अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, उपकरण सहित एक गिरफ्तार

बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार बने व अधबने तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को तमंचे बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने सोमवार रात क्षेत्र के ग्राम भागीजोत में उषा सैनी के बंद पडे़ …
बिजनौर/अफजलगढ़, अमृत विचार। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार बने व अधबने तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को तमंचे बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने सोमवार रात क्षेत्र के ग्राम भागीजोत में उषा सैनी के बंद पडे़ मुर्गी फार्म पर घेराबंदी कर अभियुक्त को दबोच लिया। तलाशी लेने पर मुर्गी फार्म से एक 315 बोर का तमंचा, तीन अधबने 12 बोर के तमंचे, लकड़ी की 20 चाप, नो नाल 12 बोर, दो नाल 315 बोर व हथियार बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण रेती, छेनी, हथौड़ा कटर और अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आरिफ पुत्र इरफान हाल निवासी मौहम्मदपुर राजौरी थाना अफजलगढ़ बताया। आरोपी पूर्व में नूरपुर मे इसलाम नगर में रहता था। आपेरशन पाताल में टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा थे। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें:- बरेली: जमीन बेचने का लालच देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी