बदायूं: प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मौके से हुआ फरार

बदायूं: प्रेम प्रसंग के चलते पति ने पत्नी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, मौके से हुआ फरार

बदायूं। बरेली मंडल के बदायूं में रात एक युवक ने बुआ के घर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गई। युवक पत्नी से इस बात से नाराज था कि वह कुछ दिनों पहले अपने देवर के साथ हिमांचल चली गई थी। तब उसके परिजनों ने उस पर …

बदायूं। बरेली मंडल के बदायूं में रात एक युवक ने बुआ के घर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गई। युवक पत्नी से इस बात से नाराज था कि वह कुछ दिनों पहले अपने देवर के साथ हिमांचल चली गई थी। तब उसके परिजनों ने उस पर महिला की हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद वह खोजकर दोनों को वापस लाया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था।

मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गांव बादशाहबाद का है। जहां युवक ने बुआ के घर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।दरअसल मचौना की मढैया गांव निवासी प्रमोद का अपनी पत्नी माधुरी के साथ विवाद चल रहा था। आरोप है कि वह कुछ दिनों पहले अपने देवर के साथ हिमाचल भाग गई थी। तब मायके वालों ने पति पर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद प्रमोद दोनों को खोज कर वापस लाया था।

लोगों के मुताबिक आरोप लगने के बाद प्रमोद ने दोनों की तलाश की तो उसे दोनों हिमांचल में मिल गए। जहां से वह उन्हें अपने साथ वापस ले आया था। रविवार शाम को वह माधुरी को लेकर उसकी बुआ सीमा के घर पहुंचा था। सुबह ले जाने की बात कहकर गया, लेकिन रात 12 बजे फिर वापस लौटकर आया। घर में सो रही माधुरी के सीने में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी डा.ओपी सिंह का कहना है कि महिला की उसके पति ने हत्या की है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: वट सावित्री के मौके पर गंगा में दिखा गंदगी का अंबार, श्रद्धालू आस्था की डूबकी लगाने पर मजबूर

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव