बरेली: शासन को भेजी गई जेल गए डॉक्टर की रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। छेड़छाड़ के आरोप में जेल गए डॉक्टर की रिपोर्ट सीएमओ की तरफ से शासन को भेज दी गई है। नर्स के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी डाक्टर को बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। अब दो से अधिक दिन जेल में रहने पर डॉक्टर को सस्पेंड भी किया जा सकता …
बरेली, अमृत विचार। छेड़छाड़ के आरोप में जेल गए डॉक्टर की रिपोर्ट सीएमओ की तरफ से शासन को भेज दी गई है। नर्स के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी डाक्टर को बहेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा था। अब दो से अधिक दिन जेल में रहने पर डॉक्टर को सस्पेंड भी किया जा सकता है।
सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र पर तैनात मेडिकल अफसर के खिलाफ एक स्टाफ नर्स से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। पीड़िता स्टाफ नर्स का आरोप है कि जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया नवीबख्श, में डयूटी पर थीं तो आरोपी डॉक्टर राम कृष्ण वर्मा ने छेड़छाड़ की। उसने विरोध किया तो डॉक्टर ने मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। नर्स ने डॉक्टर के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया।
विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रामकृष्ण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। नर्स ने सीएमओ से भी प्रकरण की शिकायत की थी और उसे बहेड़ी ट्रांसफर किया गया था। सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि डा. रामकृष्ण वर्मा की गिरफ्तारी की रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। इस पूरे प्रकरण में आगे की कार्रवाई शासन स्तर से की जाएगी। अब उनकी जगह डा. विभु को प्रभारी बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: नवादा शेखान में पकड़ा चोरी की बिजली से चल रहा चार्जिंग स्टेशन