उज्जैन: 29 मई को विश्व प्रसिद्ध मंदिर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से शुरू होने वाली मध्यप्रदेश की यात्रा के दौरान 29 मई को विश्व प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर में पूजन अर्चन करेंगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद के 29 मई को उज्जैन के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। …
उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से शुरू होने वाली मध्यप्रदेश की यात्रा के दौरान 29 मई को विश्व प्रसिद्ध मंदिर महाकालेश्वर में पूजन अर्चन करेंगे। अधिकारिक जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद के 29 मई को उज्जैन के प्रस्तावित दौरे को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की। राष्ट्रपति 29 मई को हेलीकॉप्टर से इन्दौर से उज्जैन पहुंचेंगे।
वे यहां पर पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल में आयुर्वेद सम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान महाकालेश्वर का पूजन अर्चन करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्थानीय धर्मशाला और होटलों में सघन चेकिंग की जा रही है। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें महाधिवेशन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल, प्रदेश के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे, उच्चशिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे
राष्ट्रपति के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था से जुड़े कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने बताया कि व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को कोविड जांच कराने, परिचय-पत्र जारी करने एवं कार्यस्थल पर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचने के लिये निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें- आजम खान को SC ने दी बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी के हिस्सों को गिराने पर लगाई रोक