मुरादाबाद : ‘सड़क से पारदर्शी तरीके से हटे अतिक्रमण’

मुरादाबाद : ‘सड़क से पारदर्शी तरीके से हटे अतिक्रमण’

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने प्रथम मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक में गुरुवार को सड़क दुघर्टनाओं के तुलनात्मक विवरण, चिह्नित ब्लैक स्पाॅट और सोलेसियम स्कीम की राहत धनराशि पर चर्चा की। उन्होंने सार्वजनिक सेवायान, दुघर्टनाओं में परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता की समीक्षा की। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रवर्तन …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने प्रथम मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक में गुरुवार को सड़क दुघर्टनाओं के तुलनात्मक विवरण, चिह्नित ब्लैक स्पाॅट और सोलेसियम स्कीम की राहत धनराशि पर चर्चा की। उन्होंने सार्वजनिक सेवायान, दुघर्टनाओं में परिवहन विभाग द्वारा दी जाने वाली सहायता की समीक्षा की। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा भी हुई।

मंडलायुक्त ने ब्लैक स्पाॅट के सुधारीकरण के लिए एनएचएआई तथा पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी तय की। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पाॅट खत्म किए जाएं। इसे प्राथमिकता के तहत करना है। साइनेज, संकेत सूचक बोर्ड, डिवाइडर, अवैध कट हटाने के अभियान चलाया जाये। शिक्षा विभाग को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि शिक्षण संस्थानों में जागरुकता अभियान चलाएं जाएं। उन्होंने विद्यालय यान, परिवहन सुरक्षा समिति की नियमित बैठकों के निर्देश दिए। कहा कि शहर में जाम खत्म करने के लिए पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन करें, ताकि आवागमन सुव्यवस्थित रहे। शहर में आवागमन सुविधाजनक बनाये जाने के लिए नगर निगम प्रवर्तन की कार्यवाही कर एक समान रूप से सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया जाये। नगर निगम क्षेत्र में निगम को तथा निगम क्षेत्र से बाहर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत को होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, नगर आयुक्त संजय चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, अपर जिलाधिकारी नगर आलोक कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आरके सिंह, आरटीओ भीमसेन सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन छवि सिंह चौहान, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, एलडीएम विशाल दीक्षित, आरटीओ रामपुर अनिल वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, आरटीओ प्रशासन बिजनौर जीएस ठाकुर, आरएम रोडवेज दीपक चौधरी, एआरएम रोडवज शिवबालक सहित ई-रिक्शा डीलर, सीएनजी एसोसिएशन, बीमा कंपनी के सदस्य उपस्थित रहे।

मंडल में 42 ब्लैक स्पाॅट किए गए चिह्नित

आरटीओ आरके सिंह ने बताया कि जनवरी माह 2021 से अप्रैल 2021 की अवधि की तुलना में माह जनवरी 2022 से अप्रैल 2022 की अवधि तक दुघर्टनाओं 15.17 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 21.37 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 4.95 प्रतिशत वृद्धि हुई है। बताया कि मुरादाबाद में 10, अमरोहा में 13, बिजनौर में पांच, रामपुर में 11 तथा सम्भल में तीन ब्लैक स्पाॅट चिह्नित किए गये हैं।

यह किए जाएंगे कार्य

  • सोलेशियम स्कीम का प्रचार-प्रसार और जन जागरुकता।
  • गुड सेमेरिटन को पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिह्नित किया जाये।
  • चिह्नित व्यक्ति को 5000 की प्रोत्साहन राशि दिलाने के लिए परिवहन विभाग के पास सूची भेजी जाये।
  • अवैध टैक्सी स्टैण्ड हटाने के साथ-साथ वैध टैक्सी स्टैण्ड स्थापित करने, पार्किंग स्थलों भी चिह्नित हो।
  • जाम के कारणों एवं निवारण से सुगम यातायात प्रबन्धन।
  • अपंजीकृत अवैध ई-रिक्शा को जब्त करने की योजना।
  • ई-रिक्शा स्वामी का वैध ई-रिक्शा डीलर तथा बैंकर्स से संपर्क कराते हुए पंजीकृत ई-रिक्शा का संचालन।
  • लीड बैंक मैनेजर को ई-रिक्शा मूल्य का 80 प्रतिशत बैंक से फाइनेन्स कराने की जिम्मेदारी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: चेकिंग अभियान में आठ घरों से बिजली चोरी पकड़ी