बरेली: तहसीलदार और अर्दली पर रिपोर्ट कराने वाला दर्ज नहीं करा रहा बयान

अमृत विचार, बरेली। जमीन की गाटा संख्या सही करने के नाम पर तहसीलदार के अर्दली ने प्लाट मालिक से रिश्वत ली थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ ने शिकायतकर्ता से वीडियो और बयान दर्ज कराने को नोटिस दिया है, लेकिन इसके …
अमृत विचार, बरेली। जमीन की गाटा संख्या सही करने के नाम पर तहसीलदार के अर्दली ने प्लाट मालिक से रिश्वत ली थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ ने शिकायतकर्ता से वीडियो और बयान दर्ज कराने को नोटिस दिया है, लेकिन इसके बाद भी वह बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचा है।
रिश्वत प्रकरण में तहसीलदार शेर बहादुर सिंह व अर्दली अबरार पर कुछ समय पहले ही भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद विवेचक सीओ प्रथम स्वेता यादव ने शिकायतकर्ता इज्जतनगर के वीर सावरकर नगर निवासी वीरेंद्र सिंह बिष्ट से बयान दर्ज कराने और रिश्वत का वीडियो देने के लिए कहा था, लेकिन वीरेंद्र सिंह ने बयान दर्ज कराए और न ही पुलिस को वीडियो सौंपा। सीओ ने शिकायतकर्ता को नोटिस देकर वीडियो और बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। बुधवार शाम तक वह बयान दर्ज करने के लिए नहीं पहुंचा था।
1.80 लाख दिए, वीडियो हुआ वायरल-
गाटा संख्या सही कराने के लिए अर्दली ने पीड़ित से 5 लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने तहसीलदार के आवास पर 1.80 लाख दिए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था।
बचाने में जुटे कई अफसर-
तहसीलदार को बचाने के लिए कई अफसर जुट गए हैं। विभागीय कार्रवाई से लेकर पुलिस की जांच में सुस्ती आ गई है। पुलिस आरोपी के बयान दर्ज करने की जगह शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कराने पर जोर दे रही है।
श्वेता यादव, सीओ प्रथम-
शिकायतकर्ता से साक्ष्य व बयान देने के लिए कहा गया है। हालांकि, वह शाम तक बयान दर्ज कराने नहीं आया था। वीडियो मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: बैठक में समिति से जुड़े सदस्यों के न पहुंचने पर भड़कीं उपाध्यक्ष सोनम किन्नर, डीएम से भी जताई नाराजगी