Yemen: हूती विद्रोहियों का दावा, देश की राजधानी में गिरे ड्रोन से तीन की मौत

Yemen: हूती विद्रोहियों का दावा, देश की राजधानी में गिरे ड्रोन से तीन की मौत

काहिरा। यमन के हूती विद्रोहियों ने सोमवार को देश की राजधानी में अपनी वायु रक्षा प्रणाली से एक ड्रोन विमान को गिराने का दावा किया है। उनका कहना है कि इस विमान के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक बयान में, हूतियों ने कहा कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने निगरानी ड्रोन …

काहिरा। यमन के हूती विद्रोहियों ने सोमवार को देश की राजधानी में अपनी वायु रक्षा प्रणाली से एक ड्रोन विमान को गिराने का दावा किया है। उनका कहना है कि इस विमान के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक बयान में, हूतियों ने कहा कि उनकी वायु रक्षा प्रणाली ने निगरानी ड्रोन को मार गिराया।

उनके अनुसार, यह ड्रोन विमान सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन का था, जिसके साथ वह इस समय युद्ध कर रहे हैं। हालांकि, हूतियों के दावों को तुरंत सत्यापित नहीं किया जा सका। गठबंधन के एक प्रवक्ता ने इन दावों पर प्रतिक्रिया के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।

घटनास्थल के वीडियो में दिखाया गया है कि सुरक्षा बलों और लोगों से घिरी सड़क पर एक क्षतिग्रस्त, बिना पायलट वाला विमान पड़ा है। गौरतलब है कि युद्धग्रस्त देश में जारी संघर्ष विराम जून की शुरुआत में समाप्त होने वाला है। इस संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता करने वाले संयुक्त राष्ट्र ने उम्मीद जताई है कि यह आगे बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- ईरान में इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत, मेयर और अन्य हिरासत में

ताजा समाचार

मुरादाबाद मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण हटाने बुलडोजर लेकर पहुंची प्रशासनिक टीम, व्यापारियों के उड़े होश...पीएसी और पुलिस तैनात
तेलंगाना: चलती ट्रेन में रेप की कोशिश, बचने के लिए 23 वर्षीया महिला ने कोच से लगाई छलांग
Bareilly: सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले किसान परेशान...23 हजार हैं 55.83 करोड़ के बकायादार
संसद में गतिरोध पर बोलीं प्रियंका गांधी- लगता है कि सत्तापक्ष ने सदन नहीं चलाने का मन बना लिया है
शाहजहांपुर: तीन महीने में मिले 2513 नए क्षय रोगी, इलाज के लिए ग्राम प्रधानों को दिए गोद 
शाहजहांपुर: एसबीआई एटीएम में मिले दो फर्जी नोट, टीम ने शुरू की जांच