तल्लीताल धर्मशाला के पास निशुल्क पार्किंग, नैनीताल के स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत

तल्लीताल धर्मशाला के पास निशुल्क पार्किंग, नैनीताल के स्थानीय लोगों को मिलेगी राहत

नैनीताल, अमृत विचार। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार से तल्लीताल धर्मशाला के पास की पार्किंग स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क खोल दी गई है। चीता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने बताया कि धर्मशाला के आसपास के लोग सड़क किनारे अपना वहां खड़ा करते थे, जिससे आए दिन जाम की समस्या रहती थी। ऐसे में …

नैनीताल, अमृत विचार। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार से तल्लीताल धर्मशाला के पास की पार्किंग स्थानीय लोगों के लिए निशुल्क खोल दी गई है। चीता कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने बताया कि धर्मशाला के आसपास के लोग सड़क किनारे अपना वहां खड़ा करते थे, जिससे आए दिन जाम की समस्या रहती थी। ऐसे में पर्यटकों को भी जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

उन्होंने बताया अब सड़क पर कोई भी वाहन पार्क नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था सिर्फ पर्यटक सीजन तक के लिए है, उसके बाद इसे बंद कर दिया जाएगा। इधर, थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि अब पार्किंग के खुलने के बाद कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा नहीं होगा। यदि कोई वाहन सड़क पर पार्क किया गया पाया गया तो उसे सीज कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी वाहन चालक की होगी।