Karan Mehra ने Nisha Rawal पर लगाया Extramarital Affair का आरोप, कहा- निशा पिछले 11 महीने से…
मुंबई। करण मेहरा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले साल से वह अपनी पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। निशा ने करण पर मारपीट और धोखेबाज़ी के आरोप लगाए थे और पुलिस में उनकी शिकायत भी की थी …
मुंबई। करण मेहरा लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। पिछले साल से वह अपनी पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। निशा ने करण पर मारपीट और धोखेबाज़ी के आरोप लगाए थे और पुलिस में उनकी शिकायत भी की थी लेकिन अब करण ने भी निशा पर कई आरोप लगाए हैं।
करण ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी पत्नी निशा पिछले 11 महीने से एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर में हैं और वह उस शख्स के साथ उसी घर में रह रही हैं जिसमें वह करण के साथ रहा करती थीं। करण ने ये भी कहा है कि वह शख्स पहले से ही शादीशुदा है और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर निशा के साथ उन्हीं के घर में रह रहा है।
करण ने आगे ये भी कहा कि डिज़ाइनर रोहित वर्मा और एक्ट्रेस मुनीषा खटवानी जो कि निशा को सपोर्ट कर रहे थे, अब उन्होंने भी उनकी पत्नी का साथ छोड़ दिया है। निशा उन्हें अपने बेटे से नहीं मिलने दे रही हैं।
पढ़ें- Monalisa Photos : येलो सूट में मोनालिसा ने ढाया कहर, दिल थामकर देखिएगा तस्वीरें!