बरेली: अब सभी बैंकों में बिना एटीएम कार्ड के निकलेगा पैसा

बरेली: अब सभी बैंकों में बिना एटीएम कार्ड के निकलेगा पैसा

अमृत विचार, बरेली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जिले के सभी बैंकों की शाखाओं के एटीएम में बिना कार्ड रुपये निकालने की सुविधा को जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार आरबीआई की ओर से ऐसा करने के पीछे ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। आंकड़ों …

अमृत विचार, बरेली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जिले के सभी बैंकों की शाखाओं के एटीएम में बिना कार्ड रुपये निकालने की सुविधा को जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार आरबीआई की ओर से ऐसा करने के पीछे ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का उद्देश्य है। आंकड़ों के अनुसार जिले में राष्ट्रीकृत, निजी व अर्द्धसरकारी 38 बैंकों की 418 शाखाएं हैं। इन शाखाओं के जनपद में 441 एटीएम हैं। शहरी क्षेत्र में एटीएम की संख्या 297 है। शहरी व ग्रामीण इलाके की शाखाओं में ये सुविधा शुरू होने से लेनदेन की प्रक्रिया सहज होगी।

जिले में बिना कार्ड के एटीएम से रुपये निकलने के बारे में विशेषज्ञों ने बताया कि अप्रैल में मौद्रिक नीति की समीक्षा के वक्त इस सुविधा के बारे में कहा था कि इस सर्विस से ग्राहकों की सुविधा में विस्तार होगा। साथ ही एटीएम पर होने वाली ठगी की घटनाएं कम होंगी। इससे कार्ड की क्लोनिंग, स्किमिंग, एटीएम मशीन की टेंपरिंग इत्यादि पर भी काफी हद तक रोक लगेगी। इसके साथ ही ग्राहकों को भी बैंकिग सुविधा सरल होगी।हालांकि अभी ग्राहकों को ये सुविधा मिलने में समय लग सकता है। इस संबंध में बैंकों के उच्च अधिकारियों के अनुसार आरबीआई की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है। जिले में कुछ बैंक अभी निर्धारित शुल्क पर ये सुविधा उपलब्ध कराती हैं, लेकिन आरबीआई की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ये सुविधा सभी ग्राहकों को निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।

कैसे काम करेगा ये सिस्टम

एटीएम मशीन पर जाकर उस पर विड्रॉल का ऑप्शन चुनें

एटीएम स्क्रीन पर यूपीआई का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें

इसके बाद एटीएम पर क्यूआर कोड डिस्प्ले होगा

अपने मोबाइल पर यूपीआई पेमेंट एप खोलें और क्यूआर कोड स्कैन करें

इसके बाद आपको जितना पैसा निकालना है वो भरें

फिर यूपीआई पिन भरकर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें

अब आपका पैसा एटीएम से विड्रॉल हो जाएगा

ये भी पढ़ें- बरेली: दुष्कर्म और धर्मांतरण कराने की रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 10 लाख

ताजा समाचार

Prayagraj News : दुष्कर्म और अपहरण मामले में पीड़िता के खुद शामिल होने की संभावना पर आरोपियों को किया बरी
अमरोहा: बरात चढ़ने के बाद बच्चों ने लूट लिया दूल्हे के नोटों का हार, जानिए मामला
पीलीभीत: पूरनपुर पहुंचे भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- सरकार दलित और पिछड़ों का छीन रही अधिकार
प्रतापगढ़ : राजा भैया बोले, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार हिंदुओं पर कर रही अत्याचार
पीलीभीत: स्कूल में जमीन पर बैठकर पढ़ाई, सर्दी का सितम झेलेंगे नौनिहाल
Prayagraj News : संभल हिंसा से संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले को जमानत बांड पर तत्काल रिहा करने का आदेश