बरेली: दुष्कर्म और धर्मांतरण कराने की रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 10 लाख

बरेली: दुष्कर्म और धर्मांतरण कराने की रिपोर्ट दर्ज कराकर प्रॉपर्टी डीलर से मांगे 10 लाख

अमृत विचार, बरेली। प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करने वाली युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी का आरोप है कि अब युवती उसके पति से 10 लाख की रंगदारी मांग रही है। किला के छावनी निवासी नाजिया …

अमृत विचार, बरेली। प्रॉपर्टी डीलर के साथ काम करने वाली युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी का आरोप है कि अब युवती उसके पति से 10 लाख की रंगदारी मांग रही है। किला के छावनी निवासी नाजिया ने बताया कि उसके पति प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उनका ऑफिस इज्जतनगर में है। ऑफिस में 2015 से फतेहगंज पश्चिमी की एक युवती काम करती थी। वह उनके घर में आती-जाती थी।

वह उनके यहां होने वाली छोटी मोटी पार्टियों में भी शामिल होती थी। कुछ दिन पहले युवती ने आरोप लगाया कि बिल्डर ने उसे शादी का झांसा दिया और अपना नाम सोनू बताया जबकि उसका नाम आरिफ था। आरिफ ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बनाया। वहीं, आरिफ की पत्नी का आरोप है कि युवती का उसके घर आना-जाना था। वह यह भी जानती थी कि आरिफ शादीशुदा हैं। उसका एक बेटा भी है। महिला का आरोप है कि युवती इसी तरह से लोगों को ब्लैकमेल करती है, उसके गैंग में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। आरोपी युवती उसके पति से 6 लाख रुपये वसूल चुकी है। अब 10 लाख रुपये की मांग कर रही है।

युवती ने नाजिया को फोन पर धमकी दी है कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह उसके पति को जेल भिजवा देगी। नाजिया का आरोप है कि जिस युवती ने उसके पति पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह अपने पिता पर भी छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। युवती ने एटा के रहने वाले एक युवक के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देते हुए उससे पैसे वसूले थे। आरोप है कि 6 मई को युवती साथियों के साथ उसके घर पहुंची और उसे 10 लाख रुपए न देने पर बच्चे और पति को जान से मरवा देने की धमकी दी। नाजिया ने आईजी से मामले की शिकायत की है। आईजी ने मामले की जांच के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेंगलुरू के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट निरस्त