शाहजहांपुर: मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर किसान की मौत

शाहजहांपुर: मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर किसान की मौत

अमृत विचार, शाहजहांपुर। थाना सिंधौली के गांव महाऊ दुर्ग के पास रविवार सुबह दिलदहला देने वाला हादसा हो गया। जिसमें धान के बीज को लेकर घर लौट रहे महाऊ दुर्ग निवासी बाइक सवार किसान की मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग …

अमृत विचार, शाहजहांपुर। थाना सिंधौली के गांव महाऊ दुर्ग के पास रविवार सुबह दिलदहला देने वाला हादसा हो गया। जिसमें धान के बीज को लेकर घर लौट रहे महाऊ दुर्ग निवासी बाइक सवार किसान की मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस के आश्वान के बाद मामला शांत हुआ, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

महाऊ दुर्ग निवासी लालबहादुर खेती बाड़ी कर पत्नी बेलावती पांच बेटी आरती, प्रीती, बबली, मैना, पुनम का भरण पोषण करता था। वह शनिवार को लखीमपुर खीरी से धान का बीज लेने के लिए गया था। वहां रविवार रात को रिश्तेदारी में रुका था। लालबहादुर रविवार सुबह बाइक से घर लौट रहा था। गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। जिससे वह पहिए के नीचे आकर कुचल गया।

हादसे को देख आसपास के लोग आ गए, इतने में चालक ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया। लोगों ने हादसे की खबर परिजनों को दी, खबर मिलते ही उनमें कोहराम मच गया। आनन-फानन में वह घटना स्थल पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इंकार करने लगे। काफी समय के बाद पुलिस के आश्वान के बाद परिजन माने और हंगामा शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, छह कछुआ बरामद