उन्नाव : चेयरमैन समेत चार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच किया साक्ष्य संकलन

उन्नाव : चेयरमैन समेत चार पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज, फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच किया साक्ष्य संकलन

उन्नाव।  नगर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी हसनैन वकाई ने सफीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कस्बे के ही निवासी कुछ लोगों को देर रात घर के बाहर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें चेयरमैन व पिता पुत्रों समेत चार लोगों को नामित किया गया है। हसनैन वकाई ने तहरीर में बताया कि मंगलवार की …

उन्नाव।  नगर के मोहल्ला पीरजादगान निवासी हसनैन वकाई ने सफीपुर कोतवाली में तहरीर देकर कस्बे के ही निवासी कुछ लोगों को देर रात घर के बाहर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। जिसमें चेयरमैन व पिता पुत्रों समेत चार लोगों को नामित किया गया है।

हसनैन वकाई ने तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात को तकरीबन 1ः30 बजे लखनऊ से लौट कर वह अपने घर पहुंचे। गाड़ी खड़ी करने के लिए गैराज का दरवाजा खोलते ही पीछे से आए कार सवार दो लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह भाग वह व उनका भाई सुरक्षित जगह पहुंचा और पुलिस को हमले की सूचना दी।

पुलिस का कहना है मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। बुधवार को फारेंसिक टीम ने भी बताए गए स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य संकलन किया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर चेयरमैन नसीम अहमद पर साजिश रचने व सईद अहमद पुत्र अजीज अहमद तथा उनके पुत्रों जहीर अहमद व फरीद अहमद कर घटना को अंजाम देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक सफीपुर चंद्रकांत सिंह ने बताया की आरोपियों में सईद अहमद व फरीद अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

फोरेंसिक टीम को मिले फायरिंग के साक्ष्य: घटना के बाद मौका ए वारदात की जांच करने गए फारेंसिंक दल को मौके पर खोखे पड़े मिले। इसके अलावा वहां दीवार पर भी गोलियों के चिन्ह मिले हैं। टीम को सीसीटीवी फुटेज में कार से उतरे दो व्यक्ति फायर करते भी दिखाई दिए हैं

पुराने भूखंड के अवैध कब्जे के विरोध की भी रही चर्चा

फायरिंग के इस मामले में चेयरमैन को नामित करने के बाद नगर वासियों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। कुछ लोग यह भी कहते नजर आए कि सरकारी संपत्ति के बचाव के लिए एक पुराने भूखंड पर हो रहे अवैध कब्जे का मुखर विरोध करना चेयरमैन को भारी पड़ गया।

यह भी पढ़ें : आजमगढ़: हर्ष फायरिंग में युवक को लगी गोली, बारात में मची भगदड़, मुकदमा दर्ज,