अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा बैठक आयोजित, मंडलायुक्त ने एयरपोर्ट का कार्य तेज गति से कराने के दिये निर्देश

अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा बैठक आहुत की गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रथम फेज के कार्य को तीव्र गति से कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विद्युत विभाग के एक्सईएन को ओवर हेड लाइनों और खम्भों …
अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन 2047 की समीक्षा बैठक आहुत की गई। इस दौरान मंडलायुक्त ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रथम फेज के कार्य को तीव्र गति से कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही विद्युत विभाग के एक्सईएन को ओवर हेड लाइनों और खम्भों को स्थानान्तरित करने का कार्य भी शीघ्र कराने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री द्वारा विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में अयोध्या में चयनित ऐतिहासिक स्थानों पर सरफेस सुधार, भित्ति चित्र और कलाकृति के माध्यम से पुनरूद्वार एवं संरक्षण का कार्य, रामायण सर्किट थीम के अन्तर्गत अयोध्या में विकास कार्य में रामकथा गैलरी, दिगम्बर अखाड़ा में हुये शत प्रतिशत कार्य की समीक्षा की गयी।
उन्होंने विकास प्राधिकरण, विद्युत, जल निगम, नगर निगम एवं सड़क विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप चौड़ीकरण की शीघ्र कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें, जिससे शासन को भेजा जा सके। मंडलायक्त ने कहा कि अयोध्या धाम व उसके आसपास के क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से तेजी के साथ पूरा कराया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी नितीश कुमार ने सभी अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं से कहा है किसी भी प्रोजेक्ट में किसी भी स्तर पर कोई परेशानी आती है तो उसे उच्चाधिकारियों तथा मेरे संज्ञान में लाएं। सभी अधिकारी समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।