बाराबंकी: अतिक्रमण हटाने के विरोध में नगरवासियों ने नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र, लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप

बाराबंकी: अतिक्रमण हटाने के विरोध में नगरवासियों ने नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र, लगाया पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप

हैदरगढ़/बाराबंकी। जिले के सुबेहा नगर पंचायत के कई लोगों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, सीडीओ बाराबंकी को सौंप कर सुबेहा नगर पंचायत में शनिवार को सड़कों पर हटाए गए अतिक्रमण का विरोध जताया है। और कहा है कि अतिक्रमण हटाने में अधिशासी अधिकारी सुबेहा चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान चौधरी के द्वारा और …

हैदरगढ़/बाराबंकी। जिले के सुबेहा नगर पंचायत के कई लोगों ने हस्ताक्षर युक्त शिकायती पत्र मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, सीडीओ बाराबंकी को सौंप कर सुबेहा नगर पंचायत में शनिवार को सड़कों पर हटाए गए अतिक्रमण का विरोध जताया है। और कहा है कि अतिक्रमण हटाने में अधिशासी अधिकारी सुबेहा चेयरमैन प्रतिनिधि अदनान चौधरी के द्वारा और नगर पंचायत कर्मी भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया है।

स्थानीय सपा नेता अदनान चौधरी ने केवल विरोधियों का अतिक्रमण हटाया है । चहेते लोगों का कोई नुकसान नहीं किया गया है कल फरीद अहमद, फयाज अहमद, सुफियान अहमद, जुनैद, तौहीद अहमद, सिराज खां, धर्मेंद्र कुमार, आनन्द कुमार मौर्य, विपिन मौर्य, नुरुद्दीन अहमद, समुसुद्दीन, कुलऊ, कुद्दूस अहमद,रामदास साहू, जुनैद खां, नूर मोहम्मद आदि लोगों ने शिकायत की है।

यह भी पढ़ें:-दिल्ली में बुलडोजर की गरज जारी, मंगोलपुरी में स्टेडियम और अन्य इलाकों में चलाया गया अतिक्रमण रोधी अभियान