हल्द्वानी: सुमित ने कहा मेडिकल कॉलेज में स्टॉफ की कमी का मुद्दा सदन में उठाऊंगा

हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने सुशीला तिवारी अस्पताल में निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के हाल जाने। प्राचार्य से बात की और मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी का मुद्दा सदन में उठाये जाने का आश्वासन दिया। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे विधायक सुमित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने जनरल वार्ड और …
हल्द्वानी, अमृत विचार। विधायक सुमित हृदयेश ने सुशीला तिवारी अस्पताल में निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों के हाल जाने। प्राचार्य से बात की और मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी का मुद्दा सदन में उठाये जाने का आश्वासन दिया।
शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे विधायक सुमित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने जनरल वार्ड और आईसीयू सहित अन्य विभागों का निरीक्षण किया। विधायक ने मरीजों और उनके तीमारदारों से बात की। उन्होंने मरीजों की स्थिति को लेकर डॉक्टरों के अलावा नर्सेज और वार्ड बॉय से भी बात की।
विधायक सुमित को प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी ने अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश से मरीज आते हैं। यहां स्टाफ की कमी होना काफी गंभीर समस्या है। इसलिये वह सदन में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर सहित अन्य पदों पर स्टाफ की भर्ती किये जाने की बात उठायेंगे।
कहा कि अस्पताल में रेडियोलोजिस्ट का न होने मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। जिस वजह से यहां पर मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। कहा कि कोरोना काल में जिन स्वास्थ्यकर्मियों के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाली बजवाई थी आज वही कर्मचारी बेराजगार है। इससे पता चलता है कि थाली बजवाने में थाली में छेद करने में अंतर होता है।