बरेली:  ”हमारा आयुष, हमारा स्वास्थ्य” कार्यक्रम में दी आयुर्वेद की जानकारी

बरेली:  ”हमारा आयुष, हमारा स्वास्थ्य” कार्यक्रम में दी आयुर्वेद की जानकारी

बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में गुरुवार को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ”हमारा आयुष, हमारा स्वास्थ्य” कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में आयुर्वेद की जानकारी दी गई। साथ ही आयुष आपके द्वार के तहत नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम …

बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में गुरुवार को 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ”हमारा आयुष, हमारा स्वास्थ्य” कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में आयुर्वेद की जानकारी दी गई। साथ ही आयुष आपके द्वार के तहत नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय पहाड़गंज, प्राथमिक विद्यालय अब्दुल्लापुर माफी, प्राथमिक विद्यालय रामगंगा नगर कालोनी, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर उर्फ रामनगर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटौआ बेनीराम, प्राथमिक विद्यालय चंद्रपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रपुर आदि के विद्यार्थी शामिल हुए।

इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डा. ज्ञानदेव शर्मा, डा. अरुण कुमार , डा. अनुराग, डा. रामबाबू प्रजापति, ज्योति पब्लिक हाईस्कूल बरेली के प्रधानाचार्य ब्रजेश पांडेय, प्रधानाध्यापक देवेन्द्र पाल, अवनेश कुमार, प्रधानाध्यापिका आशा शर्मा, रोली टंडन, सरिता राठौर, संकुल शिक्षक विश्वजीत आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: मंत्री धर्मपाल का आया फोन हमलावर सांड पकड़ो तब अधिकारी दौड़े