रामपुर में धूल भरी आंधी दढ़ियाल में बारिश और खौद में पड़े ओले

रामपुर में धूल भरी आंधी दढ़ियाल में बारिश और खौद में पड़े ओले

रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार की शाम को शहर में धूल भरी आंधी आई और खौद में ओलों के साथ हुई हल्की बारिश से उमस बढ़ गई। आंधी चलने से आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। कई जगह सड़कों पर पेड़ और खंभे गिर गए, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो गया लोगों ने सड़कों …

रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार की शाम को शहर में धूल भरी आंधी आई और खौद में ओलों के साथ हुई हल्की बारिश से उमस बढ़ गई। आंधी चलने से आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। कई जगह सड़कों पर पेड़ और खंभे गिर गए, जिसके कारण यातायात अवरुद्ध हो गया लोगों ने सड़कों से पेड़ और खंभे हटाकर यातायात सुचारू कराया।

जबकि, आम के बागों में आमियों का पटराव हो गया। तेज आंधी में ट्रांसफार्मरों में फाल्ट हो गए और बिजली गुल हो गई। दढ़ियाल में आंधी से बिजली के खंभे गिर गए और कई घरों के छप्पर उड़ गए। बिजली गुल होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ा।

सुबह से आसमान से सूरज आग बरसाता रहा था लोग गर्मी से बेहाल थे। शाम को करीब चार बजे धूल भरी तेज आंधी आने से लोगों को आस जगी कि बारिश होगी। लेकिन, शहर में बारिश नहीं हुई अलबत्ता, खौद में हल्की बारिश के साथ ओले पड़े।

दढ़ियाल में आंधी बारिश में खंभे टूट गए। आंधी से सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया लोगों ने स्वंय ही सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। इसके अलावा आंधी आने से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। कृषि वैज्ञानिक नरेंद्र पाल बताते हैं कि आम की फसल के नुकसान का सही-सही आंकलन शुक्रवार को मिल सकेगा अनुमानत: बताते हैं कि आम की फसल में तीन से चार प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे