बाराबंकी: यूटा ने शिक्षक समस्याओं को लेकर लेखाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बाराबंकी के पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी दिलीप कुमार सिंह से भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिनमें संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में बात की। जिनमें मुख्य रूप से जिन शिक्षकों का पूर्व के वर्षों में आयकर शून्य रहा है उनके वेतन …
बाराबंकी। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बाराबंकी के पदाधिकारियों ने लेखाधिकारी दिलीप कुमार सिंह से भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिनमें संगठन के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की मूलभूत समस्याओं के सम्बन्ध में बात की।
जिनमें मुख्य रूप से जिन शिक्षकों का पूर्व के वर्षों में आयकर शून्य रहा है उनके वेतन से अग्रिम आयकर की कटौती तत्काल रोके जाने, अवशेष वेतन के संबंध में कार्यालय में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों में मार्च माह में भुगतान में संबंधित पटल के कार्मिकों द्वारा जानबूझकर गलत या कम भुगतान किया गया है।
ऐसे प्रकरणों की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर शिक्षकों का शेष भुगतान तत्काल किया जाए। बीएसए के आदेश के बिना मासिक फीडिंग के आधार पर किसी शिक्षक का वेतन न घटाया जाय। एनपीएस योजना से लाभान्वित होने वाले शिक्षकों के सरकारी अंश के देर से भुगतान होने की दशा में नियमानुसार ब्याज का भुगतान किए जाने की मांग की गई है। ऐसे शिक्षकों का अवशेष वेतन भुगतान तत्काल किये जाने की बात कही गयी।
लेखाधिकारी ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक पढ़कर जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की बात कही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला महामंत्री सत्येंद्र भास्कर, संयुक महामंत्री साकिब किदवाई, जिला संगठन मंत्री दीपक मिश्रा, जिला आडिटर आशीष शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष राकेश कौल, विशाल यादव, अनिल कुमार, मनोज चौधरी, देवेंद्र निरंजन, संदीप गौतम, सर्वेश दीक्षित, सच्चिदानंद सिंह, रामपाल रावत, छोटेलाल, संग्राम सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह सहित संगठन के पदाधिकारी व शिक्षक मौजूद रहे।
पढ़ें-बाराबंकी: शिक्षक संघ ने समस्याओं को लेकर कसी कमर, पदाधिकारियों के साथ की बैठक, एकजुटता पर दिया बल