पीलीभीत: 339 हेडमास्टर पर गिरी गाज, अग्रिम आदेश तक वेतन रोका

पीलीभीत: 339 हेडमास्टर पर गिरी गाज, अग्रिम आदेश तक वेतन रोका

पीलीभीत,अमृत विचार। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम के निर्देश पर पांच दिन पूर्व परिषदीय विद्यालयों की कराई गई क्रास चैकिंग में तमाम खामियां निकलकर सामने आई थी। रिपोर्ट आने के बाद अब इस मामले में लापरवाह शिक्षक-शिक्षकाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई …

पीलीभीत,अमृत विचार। जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। डीएम के निर्देश पर पांच दिन पूर्व परिषदीय विद्यालयों की कराई गई क्रास चैकिंग में तमाम खामियां निकलकर सामने आई थी। रिपोर्ट आने के बाद अब इस मामले में लापरवाह शिक्षक-शिक्षकाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

इस मामले में 339 विद्यालयों के हेडमास्टरों और 33 अन्य विद्यालयों के पूरे स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका गया है। इन सभी को तीन दिन के भीतर खामियां दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएसए द्वारा की गई इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप है।
बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों के कायाकल्प को लेकर समय-समय पर शासन व जिलास्तर से दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।

मगर, लापरवाही के चलते इनका क्रियान्वयन नहीं हो पाता। डीएम पुलकित खरे ने शिक्षा विभाग के अफसरों को निर्देश दिए थे कि विद्यालयों में कायाकल्प कराकर उनको सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए। कोई स्कूल अवस्थापना सुविधा से वंचित न रहे, चाहे वह बालक-बालिका हो शौचालय हो या फिर हैंड बॉश यूनिट हो।

इसके अलावा बाउंड्री वाल, बिटिया की बगिया, पोषण वाटिका, हैंडपंप, पौधारोपण समेत तमाम तरीके से विद्यालय को सुसज्जित किया जाए। इधर, डीएम पुलकित खरे ने दिए गए निर्देशों की हकीकत परखने को बीएसए चंद्रकेश सिंह को विद्यालयों की क्रास चैंकिंग कराने के निर्देश दिए।

बीएसए द्वारा पांच मई को सभी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों, स्टेट रिसोर्स ग्रुप के सदस्य और एआरपी के द्वारा परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को सौंपी गई। सौंपी गई रिपोर्ट में कई स्कूलों में खामियां पाई गईं। जिसके बाद बीएसए ने संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों और शिक्षक-शिक्षकाओं पर बड़ी कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: लोहे की रॉड, खुकरी से की गई थी प्रबोध की हत्या, सुपारी किलर समेत दो और आरोपी गिरफ्तार