मुरादाबाद: बिजली चोरी रोकने के लिए संकरी गलियों के बाहर लगाए जा रहे उपभोक्ताओं के मीटर

मुरादाबाद: बिजली चोरी रोकने के लिए संकरी गलियों के बाहर लगाए जा रहे उपभोक्ताओं के मीटर

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर में बिजली चोरी से निगम को करोड़ों की चपट लग रही है। इससे निपटने के लिए अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में बिजली चोरी होने वाले 15 स्थानों को चिह्नित किया गया है। उपभोक्ताओं के मकानों पर लगे मीटर संकरी गलियों के बाहर खंभे पर लगाए जा रहे हैं। विभाग …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर में बिजली चोरी से निगम को करोड़ों की चपट लग रही है। इससे निपटने के लिए अब पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में बिजली चोरी होने वाले 15 स्थानों को चिह्नित किया गया है। उपभोक्ताओं के मकानों पर लगे मीटर संकरी गलियों के बाहर खंभे पर लगाए जा रहे हैं। विभाग का दावा है कि इससे मीटरों की निगरानी रखी जाएगी।

शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रही मॉर्निंग व इवनिंग रेड में घनी आबादियों में कई गलियां संकरी और अंदर से बंद हैं। बिजली निगम का दावा है कि इन गलियों में कुछ उपभोक्ता द्वारा केबल कटक, मीटर की केबल में कट लगाकर और कटिया डालकर चोरी होती पाई गई है। ऐसे इलाकों में बिजली चोरी रोकने के लिए उपभोक्ताओं के मीटर गली के बाहर खंभों पर बोर्ड लगाकर एक साथ लगाए जा रहे हैं। सबसे पहले मीटर लगने का काम वाजिद नगर फिटर के गलशहीद क्षेत्र में शुरू हुआ है।

पायलट प्रोजेक्ट के लिए एक लाख रुपये का है बजट

मुख्य अभियंता पंकज कुमार के मुताबिक, पायलट प्रोजेक्ट के लिए एक लाख का बजट है। उन्होंने बताया कि घरों का बिजली लोड चेक किया गया है जिससे पता रहे है कि लगभग कितनी यूनिट का खर्च इन घरों में आता है। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई तो उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बिजली निगम की ओर से कर्मचारी नियुक्त किए जा रहे हैं, जिससे बिजली चोरी रोकी जा सके।

इन क्षेत्रों की संकरी गलियों के बाहर लगेंगे मीटर

  1. गलशहीद
  2.  कटघर
  3. घोसी पुलिया
  4. दौलत बाग
  5. चक्कर की मिलक
  6. आदर्श कॉलोनी
  7. लालबाग
  8. तहसील स्कूल
  9. रेती स्ट्रीट

बिजली चोरी रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत संकरी गलियों में उपभोक्ताओं के मीटर गली के बाहर बिजली के खंभों पर बोर्ड पर लगाए जा रहे हैं, जिससे निगरानी की जा सके। फिलहाल 15 स्थान चिह्नित किए गए हैं। – पंकज कुमार, मुख्य अभियंता