बरेली: 300 बेड कोविड अस्पताल में जांच को भटकते रहे मरीज

बरेली: 300 बेड कोविड अस्पताल में जांच को भटकते रहे मरीज

अमृत विचार, बरेली। कोविड का संकट अभी टला नहीं है। हाल ही में शासन ने कोराेना महामारी की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया है लेकिन 300 बेड कोविड अस्पताल में इस आदेश का अनुपालन किस प्रकार किया जा रहा है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता …

अमृत विचार, बरेली। कोविड का संकट अभी टला नहीं है। हाल ही में शासन ने कोराेना महामारी की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक जांच करने का निर्देश दिया है लेकिन 300 बेड कोविड अस्पताल में इस आदेश का अनुपालन किस प्रकार किया जा रहा है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि सुबह से लेकर शाम तक स्टाफ अस्पताल से गायब रहता है। इसके चलते यहां कोरोना फ्लू कार्नर में जांच कराने के लिए आए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। लंबे इंतजार के बाद भी जब कोई स्टाफ नहीं आ रहा है तो मजबूरन मरीज यहां से वापस लौटे जा रहे हैं।

मेरे घर में शादी है मैं जा रहीं हूं
कोरोना फ्लू कार्नर में मरीजों को सैंपल लेने के लिए एक लैब टेक्नीशियन और लैब अटेंटेंड की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन लैब टेक्नीशियन घर में शादी का हवाला देकर ड्यूटी का समय पूर्ण होने से पहले ही गायब हो गई। वहीं कार्नर में मरीजों की ओपीडी करने की जिम्मेदारी जिस स्टाफ की है वह भी दोपहर दो बजे से पहले ही अस्पताल से रफू चक्कर हो गए।

प्रभारी चिकित्साधिकारी भी गायब
हाल ही में 300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा एक माह के अवकाश पर गए हैं। उनके स्थान पर यहां अन्य डॉक्टर को जिम्मेदारी दी गई है लेकिन वह अस्पताल में भटकने तक नहीं आते हैं। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी रही है।

मरीजों से बात
1. आधे घंटे से कोरोना जांच कराने को खड़े हुए हैं लेकिन यहां कोई स्टाफ नहीं है। मजबूरन प्राइवेट लैब से जांच कराएंगे- रितीक, राजेंद्र नगर।

2. तीन दिन बाद मालदीव निजी कार्य के चलते जाना है। इसलिए यहां कोरोना जांच कराने आए थे। काफी समय हो गया है लेकिन कोई स्टाफ नहीं आया है- आयुष, राजेंद्र नगर।

डॉ. हरपाल सिंह, एसीएमओ प्रशासन
बिना सूचना के ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होना घोर लापरवाही है। संबंधित स्टाफ से जवाब तलब कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घरवालों ने प्रेम विवाह पर जताई थी आपत्ति

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी में गेहूं खरीद के नए निर्देश, निर्धारित से अधिक स्टॉक मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी होंगे जिम्मेदार
बदायूं में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता
लखनऊः फाइलों में खो गयी यूनिक नंबर आईडी योजना, 2018 में तत्कालीन एसएसपी लखनऊ ने लागू की थी स्कीम
भदोही: सड़क दुर्घटना के बाद दलित पर हमला, बंधक बनाकर पीटा
डेविड वार्नर ने एयर इंडिया की उड़ान में देरी पर जताई नाराजगी, बोले-जब पायलट नहीं है तो प्लेन में क्यों बिठाते हो?
CM Yogi के आगमन पर कानपुर में बदला रूट...यहां से होकर न गुजरें, बिठूर में भी यातायात प्रतिबंध