चक्रवात ‘असानी’: ममता बनर्जी ने दो जिलों में अपने कार्यक्रमों को किया स्थगित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात ‘असानी’ के मद्देनजर झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के अपने तीन दिवसीय दौरे को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। …
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात ‘असानी’ के मद्देनजर झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों के अपने तीन दिवसीय दौरे को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का दौरा एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। वह 10 से 12 मई तक दोनों जिलों के दौरे पर जाने वाली थीं। अब उनका दौरा 17 से 19 मई के बीच होगा। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जिलों को चक्रवात से निपटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है, इसलिए उनकी यात्रा को टाल दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
सामाजिक न्याय को बढ़ावा देती हैं बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें: मांडविया