बरेली: सरकारी आवास पर रसोइया का कब्जा

बरेली,अमृत विचार। देहात क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुगम सुविधाएं और उचित इलाज मिल सके इसके लिए शासन ने अधिकारियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने नवाबगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। यहां प्रभारी समेत अन्य स्टाफ …
बरेली,अमृत विचार। देहात क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सुगम सुविधाएं और उचित इलाज मिल सके इसके लिए शासन ने अधिकारियों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शनिवार को सीएमओ डॉ बलवीर सिंह ने नवाबगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
यहां प्रभारी समेत अन्य स्टाफ उपस्थित मिले लेकिन केंद्र के वार्ड और शौचालय में भीषण गंदगी देख सीएमओ ने प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई है। वहीं स्थानीय लोगों ने सीएमओ को बताया कि यहां पूर्व में तैनात रसोइया भरत लाल का स्थानांतरण बहेड़ी स्वास्थ्य केंद्र किया गया है बावजूद इसके वह सरकारी आवास पर कब्जा जमाया हुआ है। इस पर सीएमओ ने फौरन प्रभारी को नोटिस जारी कर रसोइया को आवास खाली करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें-
बरेली: राजेंद्र नगर में फ्रीहोल्ड हुए तीन प्लॉटों की होगी जांच