उसे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड...मार डाला; कानपुर में हत्यारोपी को प्रेमिका को दूसरे से संबंध का शक था...
कर्रही में नाबालिग प्रेमिका की नृशंस हत्या का मामला

कानपुर, अमृत विचार। कर्रही में नाबालिग प्रेमिका की नृशंस हत्या करने के बाद हत्यारोपी शिवम वर्मा का ये कहना कि वो बेवफा है उसे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड है, ये कहना पुलिस को इस दिशा में ले जा रहा है कि उसे प्रेमिका के किसी और संबंध पर शक हो गया था। जिसका पता लगने के बाद शिवम ने उसे मौत के घाट उतार दिया।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार के अनुसार मकान मालकिन राजकुमारी की तीन बेटियां और एक बेटा है। भूतल में सबसे छोटी बेटी धनलक्ष्मी बेटे आयुष के साथ रहती है। प्रथम तल पर दूसरी बेटी सोनी की बेटी कृष्णा रहती है। उसके बगल के कमरे में फतेहपुर निवासी हत्यारोपी शिवम किराए के कमरे में रहता था। बेटा संदीप घर से कुछ दूर किराए पर रहता है। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया उस समय किसी ने कोई आवाज नहीं सुनी। उन लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मकान मालकिन की गिरफ्तारी को लेकर पिता धरने पर बैठे
नाबालिग छात्रा के पिता बदहवास थे। जब उन्होंने मकान मालकिन राजकुमारी और उसकी बेटी धनलक्ष्मी से शिवम के बारे में पूछा तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर पिता और साथ आए अन्य लोग भड़क गए और हत्यारोपी से मिले होने का आरोप लगाकर हंगामा किया। मकान मालकिन की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।
छात्रा के पास नहीं था मोबाइल
छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के पास मोबाइल नहीं था। वह ज्यादा किसी से कभी बातचीत भी नहीं करती थी। अगर बुलाकर बेटी की हत्या कर डाली गई इसका मतलब ये है कि आरोपी हत्या की योजना बना रहा था। इसलिए उसने तय योजना के तहत बेटी को रास्ते से ले जाकर वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- कानपुर में पति ने पत्नी की हत्या की; छह साल की बेटी बोली- पापा ने मम्मी को छत से नीचे धक्का दिया...पिता को उम्रकैद