बरेली: नोएडा से लौटने वाले जिले में न बांट दें संक्रमण

बरेली: नोएडा से लौटने वाले जिले में न बांट दें संक्रमण

बरेली,अमृत विचार। शासन की ओर से कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। वहीं, बीते सप्ताह से लगातार संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है, वे हाल ही में नोएडा से लौटे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नोएडा में बीते माह से …

बरेली,अमृत विचार। शासन की ओर से कोरोना की संभावित चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। वहीं, बीते सप्ताह से लगातार संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं। जिन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है, वे हाल ही में नोएडा से लौटे हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार नोएडा में बीते माह से संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। हालांकि, नोएडा व गैर प्रदेश जहां कोरोना का प्रकोप अधिक है, वहां से लौटने वालों की निगरानी की जा रही है।

शहर के ग्रीन पार्क निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमण से ग्रसित मिली है। सर्विलांस प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम के अनुसार जिस महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई वह वर्तमान में नोएडा में निवास कर रही है। नोएडा प्रशासन की ओर से रिपोर्ट सर्विलांस सेल को दी गई है। वहीं, वर्तमान में जिले में कोरोना के तीन सक्रिय केस हैं। तीनों ही मरीज की कांटेक्ट हिस्ट्री नोयडा की है।

बरेली: जब 18 की हो बेटी और 21 का हो बेटा तब ही करें कन्यादान