एंटरटेनमेंट के मसाले से भरपूर ‘Heropanti 2’ आज हुई रिलीज, ऐसी है फिल्म की कहानी

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज अपनी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ से दे रहे है। फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर निर्देशक अहमद खान की फिल्म हीरोपंती 2, आज यानि 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने का अब दर्शकों का इंतजार …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज अपनी फिल्म ‘हीरोपंती 2’ से दे रहे है। फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर निर्देशक अहमद खान की फिल्म हीरोपंती 2, आज यानि 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने का अब दर्शकों का इंतजार हुआ पूरा।
आपको बतादें कि फिल्म का हीरो यानी बबलू राणावत (टाइगर श्रॉफ) एक अम्बिशयस हैकर है, जो बिना परवाह किए लोगो को ऑनलाइन अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करता है। बबलू को इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार होता है, जो कि और इंटरनेशनल डिजिटल जालसाज लैला (नवाजुद्दीन) की बहन है।
लैला कोई आम इंसान नहीं बल्कि बेहद शातिर ठग है। लोगों को लूटने के लिए वो पल्स नाम का ऐप बनाता है, जिसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के बैंक डिटेल्स वो बड़ी आसानी से हासिल कर लेता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी ठगी को अकेले अंजाम नहीं दे सकता, बल्कि इसे करने के लिए उसे एक और शख्स की मदद लेनी होगी। और वो शख्स और कोई नहीं बबलू है।
लैला को सबसे बड़ी चोरी में मदद करने के लिए राजी होने के साथ बबलू समझ जाता है कि कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती, यहां तक कि उसका प्यार इनाया भी नहीं, जिसके लिए उसे यह करना पड़ता है। बबलू को लैला के साथ फाइनेंशियल ईयर की क्लोजिंग के दिन यानी 31 मार्च को चोरी को अंजाम देना है, जब सभी के बैंक एकाउंट्स पैसों से भरे रहते हैं।
तो इन सभी दिलचस्प एक्ट और एक्शन, ड्रामा और एंटरटेनमेंट के मसाले से भरपूर एक्शन फिल्म ‘हीरोपंती 2 को देखने के लिए फैंस की लगी है लम्बी कतार।
यह भी पढ़ें-Esha Gupta ने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘विसल बजा 2.0’ पर किया डांस, एक्ट्रेस ने शेयर किया पोस्ट