शाहजहांपुर: ग्रामीण इलाके की बत्ती गुल, उपकेंद्र पर ग्रामीणों ने पढ़ी हनुमान चालीसा

शाहजहांपुर/तिलहर,अमृत विचार। बिजली की जबरदस्त कटौती से लोग इस कदर परेशान है कि लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए भगवान की स्तुति करने लगे हैं। ऐसा ही वाकया गुरुवार को तहसील तिलहर में हुआ, जब तहसील क्षेत्र के आठ-दस गांवों के लोग तिलहर बिजली उपकेंद्र पहुंचे और किसी अधिकारी के न मिलने पर …
शाहजहांपुर/तिलहर,अमृत विचार। बिजली की जबरदस्त कटौती से लोग इस कदर परेशान है कि लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए भगवान की स्तुति करने लगे हैं। ऐसा ही वाकया गुरुवार को तहसील तिलहर में हुआ, जब तहसील क्षेत्र के आठ-दस गांवों के लोग तिलहर बिजली उपकेंद्र पहुंचे और किसी अधिकारी के न मिलने पर धरने पर बैठ गए। विरोध का अनूठा तरीका अपनाते हुए ग्रामीणों ने धरने में हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी।
बता दें कि तिलहर तहसील के आठ-दस गांवों में पिछले एक हफ्ते से बिजली नहीं पहुंची। बृहस्पतिवार को रुद्रपुर, राजनपुर, अजीजपुर नौगवां, सिउरा, पिंगरी पिंगरा, धन्योरा आदि गांवों के लोग तिलहर बिजली उपकेंद्र पहुंचे और किसी अधिकारी के न मिलने पर धरने पर बैठ गए और ग्रामीणों ने धरने में हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू कर दी।
विकास खंड क्षेत्र के गांव रूद्रपुर और गांव राजनपुर के दर्जनों ग्रामीण सचिन वर्मा के नेतृत्व में विद्युत उप केंद्र पहुंचे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उनके गांव में लगातार अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पिछले 10 दिनों से गांव में आधा घंटा बिजली की सप्लाई मिल रही है। इस मौके पर सर्वेश कुमार वर्मा, वीर सिंह, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, अनूप, सुरजीत सिंह, रोहित कुमार, रूपेश वर्मा, सरदार जितेंद्र सिंह, विपिन कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, दो युवकों की मौत