बरेली: इलेक्ट्रिक सिटी बसों का पांच रुपये कम किया गया किराया

बरेली: इलेक्ट्रिक सिटी बसों का पांच रुपये कम किया गया किराया

अमृत विचार, बरेली। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी बसों का किराया पांच रुपये कम कर दिया है। बीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया साधारण बसों के किराये के बराबर किए जाने का निर्णय एसपीवी द्वारा लिया गया। इसके बाद इलेक्ट्रिक सिटी बसों के किराये …

अमृत विचार, बरेली। बरेली सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने अपनी बसों का किराया पांच रुपये कम कर दिया है। बीसीटीएसएल के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि वातानुकूलित इलेक्ट्रिक सिटी बसों का किराया साधारण बसों के किराये के बराबर किए जाने का निर्णय एसपीवी द्वारा लिया गया। इसके बाद इलेक्ट्रिक सिटी बसों के किराये में जीएसटी शामिल करते हुए संशोधित दरें जारी की गई।

उन्होंने बताया कि पहले न्यूनतम किराया जो 10 रुपये था, जिसे घटाकर पांच रुपये कर दिया गया है। ये निर्णय आय में बढ़ोतरी किए जाने के लिए किया गया है। जिले को स्मार्ट सिटी योजना के तहत 25 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात दी गई है। इनमें से अभी तक 15 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू हो चुका है, जबकि 10 बसों की डिलीवरी जल्द होनी है। उन्होंने बताया कि झुमका तिराहा – मिनी बाईपास तिराहा – बरेली जंक्शन को अब झुमका तिराहा से फतेहगंज पश्चिमी तक विस्तारित किया गया है।

इसके अलावा मिनी बाइपास से कर्मचारी नगर होते हुए इज्जतनगर, कत्था फैक्ट्री, एयरपोर्ट स्टेशन, विलवा, अभयपुरा होते हुए भोजीपुरा व दूसरा रूट रेलवे जंक्शन से फरीदपुर बाइपास होते हुए फरीदपुर बस स्टेशन तक बनाया गया है। इस पर बोर्ड बैठक में मुहर लगने बाद इन रूट पर संचालन शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: निशुल्क जमीन की तलाश, जल्द बनेगी पानी की टंकी