रुद्रपुर: 15 लाख की चोरी करने वाले बरेली के दो चोर गिरफ्तार
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके की कलेक्ट्रेट कॉलोनी में हुई 15 लाख की चोरी का पर्दाफाश करते हुए सिडकुल पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और शत-प्रतिशत की रिकवरी भी की है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि 12 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कॉलोनी थाना पंतनगर निवासी अरविंद सिंह ने घर में लाखों के जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे व सुरागरसी के आधार पर 24 घंटे के अंदर ही ग्राम खाता देवरनिया बरेली यूपी निवासी सुनील कुमार और भवानी प्रसाद उर्फ बंटी को सिडकुल चौकी इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए जेवरात की शत-प्रतिशत रिकवरी भी पुलिस ने कर ली है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
यह भी पढ़ें -हल्द्वानी: ये शख्य लेट गए कफन ओढ़कर...लेकिन क्यों...?