बदायूं: पुलिस की प्रतियोगिताओं के पहले दिन कबड्डीबाजों ने दिखाया दम 

एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से किया परिचय, परेड की ली सलामी

बदायूं: पुलिस की प्रतियोगिताओं के पहले दिन कबड्डीबाजों ने दिखाया दम 

बदायूं, अमृत विचार। पुलिस परेड ग्राउंड में पुलिस विभाग की महिला व पुरुष वर्ग की अंतरजनपदीय क्लस्टर प्रतियोगिता में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग और खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय किया। परेड की सलामी ली। खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली। पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग की कबड्डी की प्रतियोगिता हुईं। सात मैच हुए। बरेली, पीलीभीत, अमरोहा और रामपुर की टीमों ने मैच जीते। प्रतियोगिता में नौ जिलों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 


गुरुवार से पुलिस विभाग की तीन दिवसीय प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। प्रतियोगिता में जोन के नौ जिले बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और संभल की टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एसएसपी के शुभारंभ करने के बाद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में रामपुर ने पीलीभीत से हुआ मैच 32-06 से जीता। दूसरा मैच बिजनौर ने बरेली से 24-18 अंकों से जीत लिया। तीसरे मैच में 23-9 अंक हासिल करके शाहजहांपुर ने संभल से मैच जीता। इसके बाद महिला वर्ग की प्रतियोगिता हुई। पहले मैच में बरेली ने शाहजहांपुर से 25-7 अंकों से बरेली और दूसरे मैच में बिजनौर ने 15-12 अंकों से पीलीभीत को हराया। तीसरा मैच बदायूं और अमरोहा के बीच हुआ। जिसमें अमरोहा ने 22-16 अंकों से जीत दर्ज की। जिसके बाद चौथे मैच में रामपुर ने संभल की टीम को 4-2 अंकों से हराया। इस मौके पर एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात केके सरोज, सीओ उझानी शक्ति सिंह, सीओ सिटी संजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह मौजूद रहे। निर्णायक मंडल में जिला क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया, बेसिक शिक्षा के जिला पीटीआइ रामदास यादव, दीपेश कुमार, रामअवतार सिंह रहे।