बरेली: बिजली संकट दूर करने को 30 ट्रांसफार्मरों की बढ़ेगी क्षमता

बरेली, अमृत विचार। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मरों के फुंकने से विद्युत विभाग के अधिकारियों की परेशानी और बढ़ गई है। 25 दिनों में 240 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इससे बिजली संकट बढ़ गया है। इस खबर को अमृत विचार ने सोमवार के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित …
बरेली, अमृत विचार। गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मरों के फुंकने से विद्युत विभाग के अधिकारियों की परेशानी और बढ़ गई है। 25 दिनों में 240 ट्रांसफार्मर फुंक चुके हैं। इससे बिजली संकट बढ़ गया है। इस खबर को अमृत विचार ने सोमवार के संस्करण में प्रमुखता से प्रकाशित किया।
जिसका संज्ञान लेते हुए विद्युत अधिकारियों ने कम लोड वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया और 30 ट्रांसफार्मर को चिह्नित किया। जिसके बाद लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा। अप्रैल में अब तक देहात के इलाकों में 226 ट्रांसफार्मर तो शहरी इलाकों में 14 ट्रांसफार्मर अधिक लोड होने की वजह से फुंक गए हैं।
जिसके चलते लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने मीरगंज में 100 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता 250 केवी करने के लिए 3 लाख 26 हजार रुपये का बजट मांगा है। इसी तरह मीरगंज के बीथम नौगवां गांव में 63 केवी के ट्रांसफार्मर को 100 केवी किया जाएगा। इज्जतनगर के रहपुरा चौधरी में 100 केवी के ट्रांसफार्मर को 250 केवी किया जाएगा।
फरीदपुर में 100 केवी के ट्रांसफार्मर को लोड बढ़ाने के लिए 3 लाख 31 हजार रुपये का बजट बनाया गया है। रामपुर गार्डन में 250 केवी के ट्रांसफार्मर को 400 केवी का किया जाएगा। डीडीपुरम में 250-250 केवी के 2 ट्रांसफार्मर को 400 केवी का किया जाएगा। इसी तरह बमनपुरी, राजेन्द्र नगर में नए ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। कुल 30 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराई जाएगी।
करीब 30 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए बजट बनाया गया है। बजट जारी होते ही उनकी क्षमता बढ़ा दी जाएगी। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली देने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।—अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता
ये भी पढ़ें-