बरेली: सूर्य ग्रहण होगा आंशिक, सूतक काल नहीं लगेगा

बरेली: सूर्य ग्रहण होगा आंशिक, सूतक काल नहीं लगेगा

बरेली, अमृत विचार। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण इसी सप्ताह 30 अप्रैल को लगेगा। पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा, जिसके कारण भारत में सूतक काल नहीं लगेगा। ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित ने बताया कि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई …

बरेली, अमृत विचार। इस साल का पहला सूर्य ग्रहण इसी सप्ताह 30 अप्रैल को लगेगा। पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा, जिसके कारण भारत में सूतक काल नहीं लगेगा।

ज्योतिषाचार्य पं. रमाकांत दीक्षित ने बताया कि यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। लेकिन इसका असर हर राशि के जातकों पर होगा। इस ग्रहण का प्रभाव मेष ,वृश्चिक, धनु, और मकर पर सबसे अच्छा रहेगा और सुख समृध्दि, वैभव प्रदान करेगा। इसके अलावा वृष राशि को चिंता, मिथुन को हानि, कर्क को सुख, सिंह को कष्ट, कन्या को चिंता, तुला को वैभव, कुंभ को धन प्राप्ति और मीन राशि वालों को किसी प्रकार की व्यथा का सामना करना पड़ सकता है।

इस दिन करें तिल का दान

इस ग्रहण के पड़ने पर प्रकृति घटनाएं हो सकती हैं। सूर्य और शनि शत्रु गृह हैं। शनि को प्रसन्न करने के लिए इस दिन शनि देव की पूजा करें। तेल, जूते-चप्पल, काले तिल का दान करें। 30 अप्रैल को श्राद्ध की अमावस्या है। इस दिन पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण आदि शुभ काम अनिवार्य रूप से करना चाहिए। पितरों का नाम लेकर पवित्र नदियों में स्नान करके पितरों को जल अर्पित करना चाहिए।
कब और कहां दिखेगा ग्रहण

30 अप्रैल को सूर्य ग्रहण मध्य रात्रि 12 : 15 बजे से शुरू होकर सुबह 4 : 7 बजे तक रहेगा। साल का पहला सूर्य ग्रहण देश में नहीं दिखाई देगा। इसके अलावा ये ग्रहण दक्षिण अमेरिका का दक्षिण-पश्चिमी भाग, अटलांटिक, अंटार्कटिका और प्रशांत महासागर में दिखाई देगा। इस दिन सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या का योग रहेगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: भाजपा नेता ने बिजली विभाग को नोटिस देकर मांगा जवाब

 

ताजा समाचार

नैनीताल: हाईकोर्ट ने हत्याभियुक्त की फांसी की सजा को बदला
बहराइच: मकान में सेंध लगाकर हजारों की चोरी, चोरों ने पीछे से घर में लगाया सेंध
राष्ट्रीय डेंगू दिवस : मुरादाबाद में तीन साल में मिले 3096 डेंगू संक्रमित रोगी, पर्याप्त नहीं नियंत्रण के उपाय 
बाराबंकी पहुंचे पीएम मोदी, अखिलेश पर कसा तंज, कहा- समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...बस आंसू नहीं निकले
देश के संरक्षित वन क्षेत्रों में पीलीभीत बाघ मित्र मॉडल की गूंज, अमानगढ़ टाइगर रिजर्व समेत पांच सेंचुरी में हो चुका है लागू
पीलीभीत: टनकपुर हाईवे पर आसान नहीं रात का सफर, कदम-कदम पर हादसे का डर...सुधार कार्य में बरती लापरवाही बनी मुसीबत