मुरादाबाद : किशोरी 20 हजार रुपये लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद : किशोरी 20 हजार रुपये लेकर फरार, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी घर से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। उसकी मां ने मोहल्ले के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मझोला थाने के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल की सुबह सात बजे उनकी 14 …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र निवासी किशोरी घर से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। उसकी मां ने मोहल्ले के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मझोला थाने के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि 20 अप्रैल की सुबह सात बजे उनकी 14 वर्षीय बेटी किसी काम से जाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसके बाद वह नहीं लौटी।

महिला ने परिजनों के साथ मिलकर बेटी को हर जगह तलाश किया। इस दौरान जानकारी मिली कि मोहल्ले के नूरा अक्सर उनकी बेटी से बातचीत करता रहता था। जब से उनकी बेटी गायब हुई है, तभी से नूरा भी नहीं नजर आ रहा है। महिला ने बताया कि उन्हें पूरा यकीन है कि नूरा ने ही बहलाकर उनकी बेटी का अपहरण किया है।

किशोरी घर से 20 हजार रुपये भी ले गई है। इंस्पेक्टर मझोला धनंजय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी नूरा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपहृर्ता को सकुशल बरामद करने और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें:- मंडलायुक्त से मिले सपाई, मुरादाबाद महायोजना 2031 के प्रारूप पर जताई आपत्ति